न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप के मुकाबले में अपना पैर का अंगूठा चोटिल कर बैठे थे। अब उनका अगला मुकाबला भारत के खिलाफ होगा जिसे वे खेल सकते हैं, इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है।
हैरिस राउफ की गेंद पर उनको चोट लगी थी। वो मैच न्यूजीलैंड ने मंगलवार रात को पांच विकेट से गंवा दिया था। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा था, "20 गेंदों में 17 रन बनाने वाले गप्टिल राउफ से आउट होने से पहले मैच में असहज महसूस कर रहे थे।"
अब न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "मार्टिन गप्टिल के बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी थी लेकिन ने शनिवार के मैच तक ठीक हो सकते हैं। कल ट्रेनिंग के दौरान उनको असेस किया जाएगा।"
न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ मैच से पहले शुक्रवार और शनिवार को ट्रेनिंग करेगा। दोनों टीमें सुपर 12 का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हारी हैं।
कीवी टीम को एक बड़ा झटका पहले ही लग चुका है। इससे पहले टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन बाहर हुए थे। उनको काफ मसल इंजरी हुई थी। फर्ग्यून की जगह टीम में एडम मिल्ने शामिल हुए।
T20 World Cup : घुटने के बल बैठने से इनकार करने वाले क्विंटन डिकॉक ने अब कहा- मैं नस्लवादी नहीं
न्यूजीलैंड ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला। उन्होंने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 134 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान ने 135 रनों का लक्ष्य 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और अपना दूसरा मैच जीता।