पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और लेजेंड्री वेस्टइंडीज ओपनर क्रिस गेल सोमवार को दुबई में एक दूसरे से मिले। धोनी टीम के मेंटॉर के तौर पर टीम के साथ दुबई के स्टेडियम में पहुंचे थे। उनकी गेल के साथ मुकाबला की तस्वीरें बीसीसीआई ने ट्वीट की थीं। भारतीय टीम को वहां इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलना था।
बीसीसीआई ने फोटो शेयर कर लिखा, "दो लेजेंड। एक यादगार पल। जब धोनी और गेल मिले। टीम इंडिया। टी20 वर्ल्ड कप।"
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को अपना टी-20 विश्व कप 2021 का अभियान शुरू करेगी। विंडीज क्रिकेट ने भी अपने ट्विटर हैंडल से कुछ फोटो शेयर कींम जिसमें वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस, टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन नजर आ रहे थे। मैथ्यू हेडन टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ से जुड़े हैं।
OMN vs BAN T20 World Cup 2021: कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला?
साथ ही ऋषभ पंत और निकोलस पूरन भी साथ में दिखे। विंडीज क्रिकेट ने कैप्शन लिखा, "ज्यादा कुछ नहीं बस दुबई में अच्छी वाइब और स्माइल।"
भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारियों की बात करें तो टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि यूएई में आईपीएल खेल कर आ रहे खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप के लिए ज्यादा तैयारियों की जरूरत नहीं है। सोमवार को खेले गए वॉर्म अप मैच में भारत ने सात विकेट से इंग्लैंड को हराया था। शास्त्री का कहना है कि ये मुकाबले भारत की लय बरकरार रखने में मदद करेंगे।