Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup : श्रीलंका के खिलाफ टी-20 विश्व कप में लगाए अपने शतक को जोस बटलर ने बताया खास

T20 World Cup : श्रीलंका के खिलाफ टी-20 विश्व कप में लगाए अपने शतक को जोस बटलर ने बताया खास

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई इंग्लैंड टीम ने 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद बटलर ने कप्तान इयोन मोर्गन (36 गेंद में 40 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 78 गेंद में 112 रन की साझेदारी की। 

Edited by: Bhasha
Published : November 02, 2021 13:10 IST
T20 World Cup, Jos Buttler, England vs Sri Lanka, SL vs ENG, cricket, sports
Image Source : AP Jos Buttler

श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों में नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले जोस बटलर ने कहा कि यह इंग्लैंड के लिए उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। बटलर ने इस मैच में 67 गेंद की नाबाद पारी में 101 रन बनाये, जो इस प्रारूप में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है। 

वह इसके साथ ही खेल के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाजी भी बन गये। उनकी इस पारी से सोमवार को इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से शिकस्त दी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बटलर से जब पूछा गया कि क्या यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है तो उन्होंने कहा, ‘‘ हां, यह उनमें से एक है।’’ 

यह भी पढ़ें- T20 World cup : धोनी और असगर अफगान से आगे निकले इयोन मोर्गन, T20I में अपने नाम किया यह कीर्तिमान 

एक मैच से दो उपलब्धि हासिल करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व कप में ऐसा प्रदर्शन कर खुश हूं, जहां सभी मैचों को जीतना जरूरी है। मुझे इस पारी के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन मुझे अपने अनुभव का उपयोग करने और धैर्य बनाये रखने का भरोसा था। मुझे पता था कि कभी ऐसी पारी खेलूंगा। इस जीत से निश्चित रूप से खुश हूं।’’ 

31 साल के इस विकेटकीपर ने कहा कि उनकी शतकीय पारी टीम के लिए महत्वपूर्ण रही लेकिन उनके लिए व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करना भी अच्छा रहा। खेल के तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ हाँ, यह बहुत अच्छा है। यह शायद कुछ ऐसा है जिसे मैं पीछे मुड़कर देखूंगा तो शानदार लगेगा।’’ 

यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप 2021 में अंपायर माइकल गॉ ने तोड़ा यह बड़ा नियम, आईसीसी ने लगाया 6 दिन का बैन

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई इंग्लैंड टीम ने 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद बटलर ने कप्तान इयोन मोर्गन (36 गेंद में 40 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 78 गेंद में 112 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।   

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी है जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल की है या आगे ऐसा करेंगे। मुझे टीम और प्रतियोगिता पर इसके असर को देखकर अच्छा लगा।’’ बटलर ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ टीम के लिए यह जीत विशेष थी क्योंकि यह कठिन परिस्थितियों और मुश्किल हालात में मिली है।   

यह भी पढ़ें- लाइव स्ट्रीमिंग पाकिस्तान बनाम नामीबिया T20 वर्ल्ड कप: देखें PAK vs NAM मुकाबला LIVE Online On Hotstar

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमारे लिए यह एक शानदार जीत थी। इससे पहले तीन मैचों में हमने टॉस जीता और जो करना चाहते थे वह हमने किया। आज शायद परिस्थितियों के सबसे चुनौतीपूर्ण थी। एक टीम के रूप में हमने जो जज्बा दिखाया वह बेहतरीन था। हमारा एक गेंदबाज चोटिल भी हो गया लेकिन दूसरे खिलाड़ियों ने उसकी कमी महसूस नहीं होने दी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement