Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World cup : ईश सोढ़ी ने मिचेल सैंटनर को बताया भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत का हीरो

T20 World cup : ईश सोढ़ी ने मिचेल सैंटनर को बताया भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत का हीरो

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया और उसे 110 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड ने इस अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को 14.3 ओवर में हासिल कर दिया।

Edited by: Bhasha
Published : November 01, 2021 15:08 IST
T20 World cup, Ish Sodhi, Mitchell Santner, New Zealand vs India, sports, cricket
Image Source : AP Ish Sodhi

बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने टी20 विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ जीत में भले ही विकेट हासिल नहीं किया लेकिन उनके साथी ईश सोढ़ी का मानना है कि उनकी कसी हुई गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में मदद मिली। 

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया और उसे 110 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड ने इस अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को 14.3 ओवर में हासिल कर दिया। लुधियाना में जन्में सोढ़ी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के कीमती विकेट लिये। उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में सैंटनर के स्पैल से अन्य गेंदबाजों को मदद मिली। 

यह भी पढ़ें- T20WC : 'शर्मनाक' हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई भारतीय टीम, टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर उठे सवाल

सोढ़ी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जिस तरह से उसने (सैंटनर) आज गेंदबाजी की उससे उन्होंने बीच के ओवरों में दबाव बनाया। हम सभी गेंदबाजों ने उस दबाव का फायदा उठाया और उसके योगदान को निश्चित तौर पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।’’ 

इस लेग स्पिनर ने पाकिस्तान से पहले मैच में हार के बाद भारत के खिलाफ आठ विकेट की जीत को विशेष बताया। सोढ़ी को उम्मीद नहीं थी कि न्यूजीलैंड को इतनी आसान जीत मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- लाइव स्ट्रीमिंग इंग्लैंड बनाम श्रीलंका T20 वर्ल्ड कप: देखें ENG vs SL मुकाबला LIVE Online On Hotstar

उन्होंने कहा, ‘‘आप इस तरह के मैचों में ऐसी टीम के खिलाफ उतरते हो जिसके पास विश्वस्तरीय खिलाड़ी हों जैसे कि भारत के पास हैं और पिछले कुछ वर्षों में उनका हमारे खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। वह किसी भी तरह की परिस्थिति में बेहद कड़ा प्रतिद्वंद्वी है और इसलिए यह जीत विशेष है। ’’ 

सोढ़ी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद खिलाड़ी अच्छी तरह से एकजुट हुए। उसके बाद इस तरह की जीत दर्ज करना, निश्चित तौर पर आप इसे हल्के से नहीं ले सकते।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement