Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 WC: कौन सी टीम है सबसे मजबूत? कीवी कप्तान ने दिया जवाब

T20 WC: कौन सी टीम है सबसे मजबूत? कीवी कप्तान ने दिया जवाब

विलियम्सन ने कहा, "हर टीम कोई भी मैच जीत सकती है, हम जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में मैच जीतने वाले खिलाड़ी होते हैं इसलिए हमें सही समय पर मैदान में उतरना होता है।"

Written by: IANS
Published : October 16, 2021 16:28 IST
t20 world cup: every side has winners, anything can happen...
Image Source : GETTY t20 world cup: every side has winners, anything can happen says kane williamson

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि टी20 विश्व कप में सभी टीमों में मैच विनर्स हैं और टूर्नामेंट में कुछ भी हो सकता है। अगर न्यूजीलैंड की टीम नवंबर में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीत लेती है तो यह इस साल उसकी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी होगी। कीवी टीम ने इंग्लैंड में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब जीता था।

विलियम्सन ने कहा, "हर टीम कोई भी मैच जीत सकती है, हम जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में मैच जीतने वाले खिलाड़ी होते हैं इसलिए हमें सही समय पर मैदान में उतरना होता है।"

न्यूजीलैंड छोटे प्रारूप में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी। वह 2007 और 2016 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

विलियम्सन ने कहा, "यह एक अद्भुत प्रतियोगिता है और जाहिर तौर पर यह लंबे वक्त बाद हो रहा है। हर जगह मैच विजेता होते हैं और कोई भी किसी दिन किसी को भी हरा सकता है।"

उन्होंने कहा, "रास्ते में कई चुनौतियां आने वाली हैं। यह एक बहुत छोटा टूर्नामेंट है इसलिए आप दौड़ते हुए मैदान पर उतरना चाहते हैं, आप कोशिश करना चाहते हैं कि थोड़ी जल्दी गति प्राप्त करें।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement