नमस्कार! इंडिया टीवी स्पोर्ट्स लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। गौरतलब है कि श्रीलंका ने आज टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड टीम के लिए जोस बटलर ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ शतकीय साझेदारी भी निभाई। इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 137 रनों पर ही ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत हासिल कर टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
प्लेइंग 11
इंग्लैंड- जेसन रॉय, जॉस बटलर (विकेटकीपर), डाविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओएन मॉर्गन, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, टिमाल मिल्स
श्रीलंका- पथुम निसंका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, अविष्का फ़र्नांडो, भानुका राजापक्षा, दसून शनका (कप्तान), चमिका करुणारत्ना, वनिंदु हसरंगा, दुश्मांता चमीरा, महीश थीक्षना, लहिरु कुमारा
इंग्लैंड और श्रीलंका की दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच खेल रही हैं। इंग्लैंड की टीम ने पहले तीन मुकाबलों में जीत दर्जकर अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी को मजबूत कर लिया है। वहीं, श्रीलंकाई टीम तीन में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल कर पाई है और यहां से वापसी कर सेमीफाइनल में पहुंचना उसके लिए काफी मुश्किल लग रहा है।