Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup : भारत-पाकिस्तान T20 मुकाबलों में इन गेंदबाजों ने बरपाया कहर

T20 World Cup : भारत-पाकिस्तान T20 मुकाबलों में इन गेंदबाजों ने बरपाया कहर

ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 23, 2021 11:02 IST
T20 World Cup : भारत-पाकिस्तान...
Image Source : GETTY T20 World Cup : भारत-पाकिस्तान T20 मुकाबलों में इन गेंदबाजों ने बरपाया कहर

क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई है, फैंस का रोमांच अपने चरम पर रहा है। क्रिकेट में T20 फॉर्मेट के आने के बाद ये रोमांच और भी ज्यादा बढ़ चुका है। यही वजह है कि ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच T20 क्रिकेट का ये 9वां मुकाबला होगा। वहीं, T20 वर्ल्ड कप में छठी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक खेले गए 8 T20I मुकाबलों में गेंद और बल्ले दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में आइए जानते है दोनों टीमों के बीच खेले गए T20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में........

उमर गुल 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अभी तक 8 T20 मुकाबलों मे उमर गुल 11 विकेट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। उमर गुल ने भारत के खिलाफ 6 मैच खेले हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट रहा है।

इरफान पठान

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए T20 मुकाबलों में इरफान पठान दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। इरफान ने 3 मैचों में 11 की औसत और 6 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें 16 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है।

T20 World Cup 2021: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें

भुवनेश्वर कुमार

इस मामलें में तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार है जिन्होंने 3 मैचों में 15.20 की औसत से 5 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन महज 9 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है।

मोहम्मद आमिर 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी इस लिस्ट में जगह पाने में सफल रहे हैं। आमिर के नाम भारत के खिलाफ 2 T20 मैचों में 4 विकेट दर्ज है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है।

वर्ल्ड कप में 29 साल से विजयरथ पर सवार है भारत, जीत के लिए तरसता रहा है पाकिस्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement