क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई है, फैंस का रोमांच अपने चरम पर रहा है। क्रिकेट में T20 फॉर्मेट के आने के बाद ये रोमांच और भी ज्यादा बढ़ चुका है। यही वजह है कि ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 क्रिकेट का ये 9वां मुकाबला होगा। वहीं, T20 वर्ल्ड कप में छठी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक खेले गए 8 T20I मुकाबलों में गेंद और बल्ले दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में आइए जानते है दोनों टीमों के बीच खेले गए T20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में........
उमर गुल
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अभी तक 8 T20 मुकाबलों मे उमर गुल 11 विकेट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। उमर गुल ने भारत के खिलाफ 6 मैच खेले हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट रहा है।
इरफान पठान
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए T20 मुकाबलों में इरफान पठान दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। इरफान ने 3 मैचों में 11 की औसत और 6 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें 16 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है।
भुवनेश्वर कुमार
इस मामलें में तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार है जिन्होंने 3 मैचों में 15.20 की औसत से 5 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन महज 9 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है।
मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी इस लिस्ट में जगह पाने में सफल रहे हैं। आमिर के नाम भारत के खिलाफ 2 T20 मैचों में 4 विकेट दर्ज है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है।
वर्ल्ड कप में 29 साल से विजयरथ पर सवार है भारत, जीत के लिए तरसता रहा है पाकिस्तान