आईसीसी टी-20 विश्व कप के क्वालीफायर में आज बांग्लादेश की भिड़त न्यू पापुआ न्यू गिनी के साथ है। दोनों टीमों का यह तीसरा मुकाबला होगा। बांग्लादेश की टीम ने अपने खेले गए अबतक के दो मैचों में से एक में जीत दर्ज की है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं न्यू पापुआ गिनी अबतक अपने दोनों मुकाबले हारे हैं। ऐसे में पीएनजी की सुपर-12 राउंड में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। वहीं बांग्लादेश की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद ही वह सुपर-12 में अपनी जगह को पक्का कर पाएंगे।
ग्रुब बी के इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ अहम जानकारियां इस मुकाबले से पहले-
बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच टी-20 विश्व कप के क्वालीफायर में 9वां मैच मैच कब खेला जाएगा ?
बांग्लादेश बनाम पापुआ के बीच टी-20 विश्व कप के क्वालीफायर में 9वां मैच गुरुवार, 21 अक्टूबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच टी-20 विश्व कप का क्वालीफायर मैच?
बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच टी20 विश्व कप का क्वालीफायर मैच ओमान के अल अमेरत क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
कब शुरू होगा बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच का क्वालीफायर मैच?
बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच टी20 विश्व कप का क्वालीफायर मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस 3 बजे होगा।
कहां होगा टी20 विश्व कप में बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच क्वालीफायर मैच का लाइव टेलीकास्ट?
बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच क्वालीफायर मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच क्वालीफायर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच क्वालीफायर मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड-
बांग्लादेश- मोहम्मद नईम, लिटन दास, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, महमुदुल्लाह (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, सौम्य सरकार
पापुआ न्यू गिनी- ओनी उरा, लेगा सियाका, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, सेस बाउ, साइमन अताई, नॉर्मन वनुआ, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), चाड सोपर, नोसैना पोकाना, कबुआ मोरिया, हिरी हिरी, गौड़ी टोका, जेसन किला, डेमियन रावू, जैक गार्डनर