Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: दूसरों के नतीजों को छोड़कर अपनी टीम के प्रदर्शन पर देना है ध्यान- फिंच

T20 World Cup: दूसरों के नतीजों को छोड़कर अपनी टीम के प्रदर्शन पर देना है ध्यान- फिंच

सुपर 12 चरण के ग्रुप एक से बेहतर नेट रन रेट के कारण इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है। इस ग्रुप में दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा।

Reported by: Bhasha
Published : November 05, 2021 17:38 IST
T20 World Cup: aaron finch says australia should focus on...
Image Source : GETTY T20 World Cup: aaron finch says australia should focus on their match rather than on other teams results

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं होगी लेकिन कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि उनकी टीम दूसरे मैचों को छोड़कर अपने मुकाबले पर ध्यान देगी। फिंच ने मैच पूर्व संध्या पर कहा कि जब आप दूसरी टीम के प्रदर्शन के बारे में सोचते है तो उससे आपका दृष्टिकोण प्रभावित होता है।

सुपर 12 चरण के ग्रुप एक से बेहतर नेट रन रेट के कारण इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है। इस ग्रुप में दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को गत चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है जबकि दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से भिड़ना है।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर शानदार वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान फिंच ने कहा, "आप इन चीजों को अपने नियंत्रण में रखना पसंद करते है। आप बस अपना ध्यान अपने मैच पर केन्द्रित कर सकते है। मुझे लगता है कि जैसे ही आप अन्य टीमों को जीतने या टीमों को हारने में मदद करने के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो यह सिर्फ आपके निर्णय और दृष्टिकोण को प्रभावित करता है।"

उन्होंने कहा, "यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम बस मैदान में जायें और अपनी रणनीति पर टिके रहे। हमें पता है कि अगर हमने चीजों को सही किया होता तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।"

IND vs SCO: रोहित शर्मा आज 48 रन बनाते ही ये बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी लेकिन फिंच उनके खतरे को कम कर नहीं आंकना चहते है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "वेस्टइंडीज काफी खतरनाक टीम है। हमने जब उनके खिलाफ खेला था तब उनकी क्षमता को देखा था। जाहिर है कि प्रतियोगिता से बाहर होने के कारण अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, जो वास्तव में एक खतरनाक स्थिति है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement