श्रीलंका क्रिकेट टीम अपना टी-20 विश्व कप 2021 का अभियान नामीबिया के खिलाफ मैच से 18 अक्टूबर से शुरू करेगी। 2014 चैंपियन टीम का यहां देखिए पूरा स्क्वॉड, रिजर्व खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट और इंजरी अपडेट्स।
पूर्व विजेता ग्रुप ए में शामिल हैं जिसमें आयरलैंड, नीदरलैंड्स और नामीबिया भी हैं। टीम की कमान दसुन शनाका संभालेंगे और टीम के उपकप्तान धनन्जय डी सिल्वा होंगे। पिछले महीने श्रीलंका ने जिस स्क्वॉड की घोषणा की थी, उसमें अब उन्होंने चार बड़े बदलाव किए हैं। कामिंदु मेंडिस, नुवान प्रदीप औप प्रदीप जयविक्रम 2021 टी-20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन सके। वहीं, लहिरू मदुशनका को पहले टीम में लिया था लेकिन फिर फ्रैक्चर के कारण वे बाहर हो गए।
लहिरू कुमारा, पाथुम निसंका, बिनुरा फर्नान्डो और अकिला धनन्जय को उनकी जगह पर बुलाया गया है। आपको बता दें कि टीम में 21 वर्षीय महीश ठीकशना को लिया है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में डेब्यू किया था। तेज गेंदबाजी खेमे में लहिरू कुमारा हैं उनके साथ दुशमंथा चमीरा. बिनुरा फर्नान्डो और चमिका करुणारत्ने हैं।
वनिंदु हसरंगा और दुशमंता चमीरा आईपीएल का हिस्सा थे, उन्होंने आरसीबी को छोड़ कर श्रीलंका टीम के साथ जुड़ गए हैं।
यूएई में T20 World Cup खेलने का मिलेगा पाकिस्तान को फायदा, दूसरी ट्रॉफी जीतने पर होंगी निगाहें
T20 World Cup 2021 के लिए श्रीलंका की टीम की पूरी लिस्ट-
बल्लेबाज- अविष्का फर्नान्डो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसानका
विकेटकीपर- दिनेश चांदीमल, कुसल परेरा
ऑलराउंडर- दासुन शनाका (सी), धनंजया डी सिल्वा (वीसी), चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज- चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षाना, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो