टी-20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीकी की कप्तानी एबी डिविलियर्स नहीं करेंगे, अब टेम्बा बवुमा यूएई और ओमान में होने वाले इस आमागी टूर्नामेंट में प्रोटीज की कमान संभालेंगे। साउथ अफ्रीका अब वैसी टीम नहीं रही जैसी वे बीते कुछ सालों में थी, वो विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक टीम मानी जाती थी। लेकिन फिर भी ये यूवा साउथ अफ्रीकी टीम टी-20 विश्व कप में अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेगी।
ये टेम्बा बवुमा का बतौर कप्तान पहला बड़ा इवेंट होगा, वे इसी साल कप्तान बने थे। साउथ अफ्रीका ने आज तक एक भी टी-20 विश्व कप नहीं जीता है। उनको कड़ी चुनौती देनी है तो उनको काफी मेहनत करनी होगी। आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप यूएई और ओमान में 19 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 में जबरदस्त फॉर्म में दिखे फाफ डु प्लेसिस को साउथ अफ्रीका ने अपने टी-20 विश्व कप के स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया था। साथ ही टीम में उन्होंने क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर को भी नहीं लिया है।
टीम के लिए रन बनाने की जिम्मेदारी क्विंटन डी कॉक, कप्तान टेम्बा बवुमा, एडन मार्करम और डेविड मिलर पर होगी। युवा खिलाड़ी जैसे रैसी वैन डर डुसेन और रीजा हेंड्रिक्स भी बल्लेबाजी यूनिट को मजबूती दे सकते हैं। टीम के लीड स्पिनर्स केशव महाराज और तबरेज शम्सी होंगे। टीम के पास एनरिक नॉर्खिया और कगिसो रबाडा के रूप में बेहतरीन पेसर्स हैं।
यूएई में T20 World Cup खेलने का मिलेगा पाकिस्तान को फायदा, दूसरी ट्रॉफी जीतने पर होंगी निगाहें
टी-20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम- टेम्बा बवुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वैन डर डुसेन।
रिजर्व: एंडिले फेहलुकवेओ, जॉर्ज लिंडे और लिजाद विलियम्स।