ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में जीत के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का समापन हो गया है। एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम ने खिताबी मुकाबले में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराते हुए अपना पहला टी20 टाइटल जीता। कीवी टीम ने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे कंगारुओं ने 7 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के बाद चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 12 करोड़ रुपए का कैश प्राइज भी मिला, वहीं उप-विजेता न्यूजीलैंड को 6 करोड़ रुपए दिए गए।
आईसीसी ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान पहले ही कर दिया था। विजेता और उप-विजेता के अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 3-3 करोड़ रुपए मिले। वहीं सूपर 12 की टीमों को 52 लाख और राउंड 1 में हारने वाली टीमों को लगभग 29.76 लाख रुपए का इनाम मिला।
इसके अलावा आईसीसी ने टीमों को बोनस प्राइज भी दिया। सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को 29.76 लाख रुपए और राउंड 1 में भी मैच जीतने वाली टीम को इतनी ही प्राइज मनी मिली है।
भारतीय टीम सुपर 12 से बाहर हुई थी और इस राउंड में टीम इंडिया ने 3 मैच जीते थे। इस हिसाब से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2021 में 1.41 करोड़ रुपए की इनाम राशि मिली।
इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक कमाई ऑस्ट्रेलिया की हुई जिन्हें लगभग 13.19 करोड़ रुपए मिले।