टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने जा रहा है। वर्ल्ड कप की शुरुआत एसोसिएट टीमों के मुकाबलों से होगी। श्रीलंका, नीदरलैंड समेत 8 टीमों में से 4 टीमें इन मुकाबलों के जरिए 23 अक्टूबर से शुरू हो रहे सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अल अमेरीता, दुबई, शारजाह और अबु धाबी में होगा।
बात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की करें तो यह यूएई के तीन प्रसिद्ध स्टेडियमों में से एक है। यूएई में दुबई के अलावा शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और जायद क्रिकेट स्टेडियम है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले दुबई स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि यह दुबई स्पोर्ट्स सिटी का हिस्सा है। इस मैदान पर 25000 दर्शकों की कैपिसिटी है और 2009 में इस मैदान पर पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट पर एक नजर डालें तो पहला टी20 मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2009 में खेला गया था। यह लो स्कोरिंग मुकाबला रहा था जिसे पाकिस्तान ने 7 विकेट के बड़े अंतर से जीता था।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2009 से अभी तक कुल 61 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 मुकाबले जीते हैं। बात इस मैदान पर औसतन स्कोर की करें तो पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 144 का रहा है, वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 122 रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है इस मैदान पर वर्ल्ड कप के दौरान भी लो स्कोरिंग मैच देखने को मिलेंगे।
अब बात इस स्कोर पर उच्चतम स्कोर और न्यूनतम स्कोर की करें तो श्रीलंका ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में 211 रन बनाए थे, वहीं न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम दर्ज है जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2017 में 71 रन बनाए थे।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़ा रनचेज 183 रन का रहा है जो अफगानिस्तान ने यूएई के खिलाफ 2016 में किया था। वहीं सबसे कम स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड ओमान के नाम है जिन्होंने टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 में होंकोंग के खिलाफ 134 रन को डिफेंड किया था।