अबुधाबी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि उन्हें खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की क्षमता पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वॉर्नर ने पिछले चार टी20 मैचों में 0, 2, 0, 1 स्कोर किया जिसमें आईपीएल मैच शामिल हैं।
फिंच ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले कहा ,‘‘मुझे वॉर्नर की काबिलियत और निर्णय लेने की कुशलता पर भरोसा है। विश्व कप में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वह शानदार प्रदर्शन करेगा।’’
उन्होंने कहा कि घुटने की चोट से वह अपेक्षा से तेजी से उबर गए। उन्होंने कहा ,‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि घुटने की चोट से जल्दी ठीक हो गया। मुझे खुशी है कि न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेल सका। रन बनाकर अच्छा लगा। कल के मैच का बेताबी से इंतजार है।’’
उन्होंने टीम संयोजन का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि सात विशेषज्ञ बल्लेबाजों को उतारा जायेगा जिनमें तीन हरफनमौला होंगे।