Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी-20 विश्व कप के लिए आयरलैंड ने की टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

टी-20 विश्व कप के लिए आयरलैंड ने की टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

आयरलैंड की टीम 24 सितंबर को यूएई के रवाना हो जाएगी जबकि टी-20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : September 10, 2021 8:44 IST
Cricket Ireland, Ireland, Graham Kennedy
Image Source : GETTY Ireland cricket team 

आयरलैंड क्रिकेट टीम ने यूएई और ओमान में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर ग्राहम कैनेडी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम के साथ तीन रिजर्व खिलाड़ी भी यूएई के लिए रवाना होंगे।

आयरलैंड की टीम 24 सितंबर को यूएई के रवाना हो जाएगी जबकि टी-20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है।

यह भी पढ़ें- राशिद की जगह मोहम्मद नबी बन सकते हैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान

आयरलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी कर कहा, ''विश्व के लिए टीम 24 अक्टूबर को यूएई के लिए रवाना होगी। वहां पहुंचने के बाद हमारी टीम आधिकारिक तौर पर दो वार्म अप मैच खेली। पहला मैच 12 अक्टूबर को पापुआ न्यू गिनी के साथ खेला जाएगा जबकि हमारा दूसरा मैच 14 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ होगा।''

यह भी पढ़ें- T20I WC की टीम के ऐलान के बाद राशिद खान ने अचानक छोड़ी अफगानिस्तान की कप्तानी

आपको बता दें की टी-20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मुकाबले से हो रही है।

टी-20 विश्व कप के लिए आयरलैंड की टीम- एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट, ग्राहम कैनेडी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement