Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेले जाने चाहिए टी-20 मैच: ग्रीम स्मिथ

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेले जाने चाहिए टी-20 मैच: ग्रीम स्मिथ

माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय टी20 की वजह से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को खतरा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 31, 2018 14:39 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय टी20 को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्मिथ का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टी20 क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नहीं कराया जाना चाहिए। स्मिथ ने कहा, 'ऐसा भी हो सकता है कि 6 महीने घरेलू टी20 हों और 6 महीने आईसीसी अंतरराष्ट्रीय टी20 कराए। मेरा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट आयोजित नहीं कराया जाना चाहिए। मेरे हिसाब से घरेलू टी20 लीग होनी चाहिए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। जिसमें टेस्ट और वनडे हों। इसके अलावा हर दो साल में विश्व कप हो।'

स्मिथ ने अपने बयान में इस पर भी जोर दिया कि टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी को और ज्यादा पैसा खर्च करना चाहिए। स्मिथ ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में पैसा लगाने की जररूत है। टी20 क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी पैसा खर्च किया जा रहा है और ऐसा ही कुछ टेस्ट क्रिकेट के साथ भी किया जाना चाहिए।'

स्मिथ ने आगे कहा, 'टेस्ट क्रिकेट के लिए ये अच्छा है कि विराट कोहली जैसे बल्लेबाज इसे खेलना चाहते हैं। कोहली को पसंद करने वाले युवा टेस्ट से जुड़ना चाहेंगे और इसके प्रति आकर्षित होंगे।' आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता ने टेस्ट पर खतरा मंडरा दिया है और कई खिलाड़ी भी इससे दूर भाग रहे हैं। इंग्लैंड में कई खिलाड़ियों ने सीमित ओवरों में ध्यान देने के लिए टेस्ट से दूरी बना ली है और युवा वर्ग भी खेल के सबसे पुराने फॉर्मेट से दूर भाग रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement