Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019, SRH vs DC: टी20 क्रिकेट को ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की जरूरत: कोलिन मुनरो

IPL 2019, SRH vs DC: टी20 क्रिकेट को ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की जरूरत: कोलिन मुनरो

मुनरो ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 39 रन से मिली जीत के बाद कहा,‘‘ऋषभ को अपने खेल का बखूबी इल्म है। वह चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर खेले, एक सा खेलता है। हमें टी20 क्रिकेट में उसके जैसे क्रिकेटरों की जरूरत है।’’

Reported by: Bhasha
Published : April 15, 2019 13:54 IST
T20 cricket needs players like Rishabh Pant: Colin Munro
Image Source : IPLT20.COM T20 cricket needs players like Rishabh Pant: Colin Munro  

हैदराबाद। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज कोलिन मुनरो का मानना है कि टी20 क्रिकेट को ऋषभ पंत जैसे आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है। पंत ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 46 रन बनाने से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंद में 78 रन बनाये थे। मुनरो ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 39 रन से मिली जीत के बाद कहा,‘‘ऋषभ को अपने खेल का बखूबी इल्म है। वह चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर खेले, एक सा खेलता है। हमें टी20 क्रिकेट में उसके जैसे क्रिकेटरों की जरूरत है।’’

 
उन्होंने कहा,‘‘हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी है और उन्हें खेलने की पूरी आजादी है। वे बेखौफ होकर अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं। उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियां पता है।’’ 

उन्होंने श्रेयस अय्यर की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा,‘‘पिछले साल टूर्नामेंट के बीच में उसे कप्तान बनाया गया था और अब वह अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। वह काफी शांत है जो उसकी खूबी है। वह युवा है लेकिन उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। उसकी और रिकी (कोच पोंटिंग) की अच्छी बनती है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement