17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू टी20 विश्व कप के पहले दिन पपुआ न्यू गिनी (पीएनजी) का सामना ओमान क्रिकेट अकादमी में मेजबान ओमान से होगा। आपको बता दें कि 2013 और 2015 टी-20 विश्व कप क्वॉलीफायर्स में करीबी मैच हारने के बाद 2021 टी-20 विश्व कप के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है। ये पीएनजी का पहला आईसीसी वर्ल्ड टूर्नामेंट होगा। इस टीम के कप्तान 34 वर्षीय असद वाला हैं।
गौरतलब है कि पीएनजी के टी-20 विश्व कप 2021 में भविष्य के बारे में अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। इसका कारण ये है कि इस टीम का फॉर्म अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग रहता है। 2019 क्लॉलीफायर में वे दो महीने में लगातार आठ वनडे मैच हारे थे। वहीं, यूएई में उन्होंने कमाल कर दिखाया, पांच मैच जीते और आमागी टूर्नामेंट का हिस्सा बन गई।
ये टीम वनडे क्रिकेट में बहुत खराब फॉर्म से जूझ रही है। उन्होंने एक बार फिर लगातार आठ वनडे मैच हारे हैं। ऐसे फॉर्म के साथ वे टी-20 विश्व कप खेलने के लिए उतरे वाली है।
इस टीम के खिलाड़ियों पर नजर डालें तो टीम के कप्तान असद वाला से काफी उम्मीदें रहेंगी। गौरतलब है कि वे एक ऑलराउंडर हैं। वे टीम के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं टीम के टॉप स्कोरर भी हैं। वे टी-20 प्रारूप में चार ओवर गेंदबाजी भी करते हैं। वाला एक ऑफस्पिनर हैं और वे बाएं हाथ के बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं।
कप्तान के अलावा लंबे समय तक टीम के उपकप्तान रहे सीजे अमिनी भी एक दमदार खिलाड़ी हैं। वे एक बेहतरीन फील्डर हैं। उन्होंने कई कमाल के रन-आउट किए हैं और कैच लपके हैं। उनकी फील्डिंग इतनी कमाल की है कि उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी ओवरशैडो हो जाती है। अमिनी एक लेग स्पिनर हैं और डेथ ओवर में वे पावर हिंटिंग करने का दम भी रखते हैं।
इस टीम को अपने स्टार गेंदबाज नॉर्मन वनुआ पर भी विश्वास होगा। उन्होंने 2019 टी-20 वर्ल्ड कप क्लॉलीफायर में बरमूडा के खिलाफ हैट्रिक ली थी। डेथ ओवर में उनके कमाल के यॉर्कर्स से बल्लेबाज काफी परेशान होते हैं। इतना ही नहीं टीम उनको बतौर सलामी बल्लेबाज भी उतराती है क्योंकि उनके पास पिंच हिटिंग की प्रतिभा है।
फाफ, मॉरिस और ताहिर के बिना T20 World Cup खेलेगी साउथ अफ्रीका, यहां पढ़ें प्रोटीज की टीम प्रोफाइल
टी-20 विश्व कप के लिए पपुआ न्यू गिनी का स्क्वॉड- असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, नोसैना पोकाना, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), टोनी उरा, हीरी हिरी, गौड़ी टोका, सेसे बाउ, डेमियन रावू, कबुआ वागी-मोरिया, साइमन अताई, जेसन किला। चाड सोपर, जैक गार्डनर