
नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी. नटराजन का कहना है कि घुटने की सर्जरी के बाद वह स्वस्थ हो रहे हैं। घुटने की सर्जरी के कारण उन्हें आईपाीएल 2021 के सीजन से बाहर होना पड़ा था।
नटराजन ने इंस्टाग्राम पर घर में वर्किं ग करते एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "मैं रोज पहले से ज्यादा मजबूत हो रहा हूं।"
नटराजन 2021 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे और उन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच खेले थे जिसके बाद उन्हें बाहर होना पड़ा।
नटराजन ने इस साल के शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में दो विकेट लिए थे।