चेन्नई। कप्तान पुनीत बिष्ट की 51 गेंदों पर खेली गई 146 रन की तूफानी शतकीय पारी के दम पर मेघालय ने बुधवार को यहां गुरु नानक कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में मिजोरम को 130 रनों से करारी शिकस्त दी।
ये भी पढ़ें - अंकिता रैना ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर के आखिरी दौर में हारी
मेघालय की दो मैचों में यह पहली जीत है और टीम अब चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। मिजोरम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : खिलाड़ियों की चोट के पीछे आईपीएल को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं, बेबुनियाद है लैंगर के इल्जाम
मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 230 रन का विशाल स्कोर बनाया। बिष्ट ने अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान छह चौके और 17 छक्के उड़ाए। उनके अलावा योगेश तिवारी के 53 रन बनाए।
ये भी पढ़ें - ISL-7 : फातोर्दा में गोवा और जमशेदपुर के बीच होगी कड़ी टक्कर
मिजोरम की टीम इसके जबाव में 20 ओवर में नौ विकेट पर 100 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान केबी पवन ने सर्वाधिक 33 और प्रतीक देसाई ने 27 रनों की पारी खेली।
मेघालय की ओर से आदित्य सिंघानिया ने चार और आकाश चौधरी ने दो विकेट लिए।