Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : हिमाचल ने गुजरात को 26 रन से हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : हिमाचल ने गुजरात को 26 रन से हराया

हिमाचल प्रदेश की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम आठ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। गुजरात को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है और टीम आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

Reported by: IANS
Published on: January 14, 2021 20:18 IST
Syed Mushtaq Ali Trophy: Himachal defeated Gujarat by 26 runs- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Syed Mushtaq Ali Trophy: Himachal defeated Gujarat by 26 runs

वडोदरा। हिमाचल प्रदेश ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को यहां मोती बाग स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-सी मैच में गुजरात को 26 रन से हरा दिया।

ये भी पढ़ें - SL vs ENG : मार्क वुड ने डाली इतनी तेज रफ्तार से गेंद कि एंजिलो मैथ्यूज के बैट के हो गए दो टुकड़े

 

हिमाचल प्रदेश की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम आठ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। गुजरात को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है और टीम आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : देवदत्त पडिकल ने खेली 99 रन की नाबाद पारी, कर्नाटक ने त्रिपुरा को दी मात

हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 141 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान ऋषी धवन ने 43, चोपड़ा ने 35 और दिगविजय ने नाबाद 35 रन बनाए।

गुजरात के लिए रूश कलारिया, चिंतन राजा, नागवासवाला और कप्तान अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए।

ये भी पढ़ें - ISL-7 : केरला के खिलाफ जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी ईस्ट बंगाल

गुजरात की टीम 142 रनों के लक्ष्य के आगे 19.4 ओवर में 115 रन पर आलआउट हो गई। टीम के लिए पीयूष चावला ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। उनके अलावा चिराग गांधी ने 20 रन बनाए।

हिमाचल प्रदेश की ओर से वैभव अरोड़ा ने तीन और कप्तान ऋषी धवन तथा पंकज जयसवाल ने दो-दो जबकि मयंक डागर को एक विकेट मिला।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement