सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 टी-20 टूर्नामेंट में छोटे फॉर्मेट में वापसी के लिहाज से कई खिलाड़ियों के लिए अहम है। इसके अलावा 27 और 28 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। दिल्ली के खिलाफ पंजाब की तरफ से खेलते हुए युवराज सिंह 40 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं दिल्ली के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पंजाब के खिलाफ 54 गेंद पर 66 रन की पारी खेली।
इसी टूर्नामेंट में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने केरल के खिलाफ महज 38 गेंदों में 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कार्तिक की की बदौलत ही तमिलनाडु ने केरल को 35 रनों से हराया।
अगर टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भी इन खिलाड़ियों का बल्ला चलता है तो आईपीएल नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए भारी रकम खर्च कर सकती हैं। दिनेश कार्तिक पिछली बार गुजरात लायंस के साथ थे लेकिन इस बार गुजरात की टीम आईपीएल में नहीं है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें दिनेश कार्तिक पर होंगी। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास राइट टू मैच कार्ड के जरिए गौतम गंभीर और युवराज सिंह को फिर से अपने टीम में शामिल करने का मौका होगा।