बेंगलुरू। अभिषेक शर्मा (107) के बाद हरप्रीत बरार की गेंदबाजी के दम पर पंजाब ने गुरुवार को केएससीए (2) ग्राउंड, अलुर में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के मैच में रेलवे को 117 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : गाबा टेस्ट में हो सकती है पृथ्वी शॉ की टीम में वापसी, देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 200 रन बनाए। रेलवे 17.1 ओवरों में 83 रनों पर ही ढेर होकर मैच हार गई।
ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से दी शिकस्त
अभिषेक ने 62 गेंदों पर पांच चौके और नौ छक्कों की मदद से शतक जमाया। उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 39 गेंदों पर दो चौके और छह छक्कों की मदद से 63 रन बना टीम को मजबूत स्कोर दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : स्टीव स्मिथ के बैटिंग गार्ड विवाद को लेकर ट्विटर पर भिड़े इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी
इन दोनों के अलावा पंजाब का कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। गुरकीरत सिंह मान ने सात, अनमोलप्रीत सिंह ने 10 रन बनाए। रमनदीप सिंह एक और हरप्रीत ने छह रन बनाकर नाबाद रहे।
रेलवे के बल्लेबाज विशाल स्कोर के सामने टिक नहीं सके। उसके लिए सबसे ज्यादा 16 रन हर्ष त्यागी ने बनाए। टी. प्रदीप ने 15 और शिवम चौधरी ने 12 और नवनीत वर्क ने 11 रन बनाए। पंजाब के लिए हरप्रीत ने चार, अर्शदीप ने तीन और मयंक मारकंडे ने दो विकेट लिए। संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।