Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सिडनी थंडर ने दूसरी बार जीता महिला बिग बैश लीग खिताब

सिडनी थंडर ने दूसरी बार जीता महिला बिग बैश लीग खिताब

सिडनी थंडर ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को सात विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया।

Reported by: IANS
Published : November 28, 2020 19:27 IST
सिडनी थंडर ने दूसरी...
Image Source : TWITTER/SYDNEY THUNDER सिडनी थंडर ने दूसरी बार जीता महिला बिग बैश लीग खिताब

सिडनी| सिडनी थंडर ने शनिवार को यहां द नॉर्थ सिडनी ओवल मैदान पर खेले गए महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को सात विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया।

नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सिडनी थंडर ने 2015 में अपना पहला खिताब जीता था। सिडनी थंडर ने पहले गेंदबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम को 20 ओवर में नौ विकेट पर 86 रन रोक दिया। डब्ल्यूबीबीएल के फाइनल में अब तक का यह सबसे कम स्कोर है।

आरसीबी में शामिल होना चाहता है इंग्लैंड फुटबॉल टीम का कप्तान, कोहली ने दिया मजेदार जवाब

सिडनी थंडर की ओर से शबनीम इस्माइल ने 12 रन पर दो विकेट और सैमी जो जॉनसन ने 11 रन दो विकेट लिए। 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर ने 13.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम के लिए हीटर नाइट ने 19 गेंदों पर नाबाद 26 और कप्तान राइकल हेन्स ने 17 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम का 7वां सदस्या पाया गया कोरोना पॉजिटिव, बढ़ी मुश्किलें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement