बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर और एमएस धोनी 'ए अनटोल्ड स्टोरी' फेम सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। इस खबर के बाद पूरा सिनेमा जगत सदमे में है और इसके साथ ही क्रिकेट जगत के कई बड़ी हस्तियां भी उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर हैरान हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के बाद वह रातों रात स्टार बन गए थे।
सुशांत के आत्महत्या की खबर सुनकर आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाले स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह स्तब्ध हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। मेरी स्वांत्वना उनके परिवार के साथ है।''
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर काफी सदमे में हूं। इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, उनके परिवार और दोस्तों को ताकत दे।’’
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा, ''सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। बहुत ही युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता थे। उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।''
वहीं मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर अपना दुख प्रकट करते हुए कहा, ''मैं हैरान हूं, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा भी कुछ हुआ है। मैं इसकी बिल्कुल भी कल्पना नहीं कर सकता हूं।''
भारत के पूर्व क्रिकेट किरन मोरे ने ट्वीट कर लिखा, ''सुशांत सिंह राजपूत की मौत मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक हैरान कर देने वाला पल है। सुशांत वह व्यक्ति था जिसे मैंने धोनी के रोल के लिए प्रशिक्षित किया था। मुझे नहीं पता कि मैं या कोई भी जो उसे जानता है वह इस सदमे से उबरने में सक्षम होगा। वह बहुत जल्द ही मेरा दोस्त बन गया था।''
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘मानसिक स्वास्थ्य बहुत गंभीर मुद्दा है और इस पर जितना ध्यान दिया जाता है, उससे ज्यादा दिये जाने की जरूरत है। संवेदनशील, सौम्य, दयालु होना और जो मुश्किलों से गुजर रहे हैं, उन तक पहुंचना बहुत अहम है।’’सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘‘इतनी दुखी करने वाली खबर, विश्वास नहीं हो रहा। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को संवेदनायें और प्रार्थना। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।’’ वहीं, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘जिंदगी नाजुक है, हम नहीं जानते कि कौन किस दौर से गुजर रहा है। दयालु रहिये। ओम शांति सुशांत सिंह राजपूत।’’
आपको बता दें कि टीवी से फिल्म की दुनिया में आए सुशांत सिंह राजपूत हाल ही में फिल्म 'केदारनाथ' और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आए थे। खुदकुशी की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि बांद्रा में वो अकेले फ्लैट में रहते थे। कुछ ही दिन पहले उनकी एक्स मैनेजर की भी बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई थी।
खुदकुशी की खबर मिलने के बाद पुलिस उनके बांद्रा स्थित घर पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची है। इस घटना से बॉलीवुड पूरी तरह सन्न रह गया है। इस उभऱते हुए कलाकार की आत्महत्या ने कई तरह की सुगबुगाहटों को हवा दी है।
(With PTI inputs)