Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v ENG, 2nd T20I : शिखर धवन प्लेइंग इलेवन से बाहर, सूर्यकुमार और इशान को मिला मौका

IND v ENG, 2nd T20I : शिखर धवन प्लेइंग इलेवन से बाहर, सूर्यकुमार और इशान को मिला मौका

भारत के कप्तान विराट कोहली ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Reported by: IANS
Published : March 14, 2021 18:48 IST
IND v ENG, 2nd T20I : शिखर धवन...
Image Source : TWITTER/ICC IND v ENG, 2nd T20I : शिखर धवन प्लेइंग इलेवन से बाहर, सूर्यकुमार और इशान को मिला मौका

अहमदाबाद| भारत के कप्तान विराट कोहली ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। टी20 सीरीज से पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है।

On This Day : 20 साल पहले जब लक्ष्मण रेखा के आगे बेबस हुए कंगारू तो भारत ने रचा इतिहास

भारत ने इस मैच में शिखर धवन की जगह इशान किशन और अक्षर पटेल की जगह सूयर्कमार यादव को अंतिम एकादश में मौका दिया है। इशान और सूर्यकुमार दोनों इस मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा को इस मैच से भी आराम दिया गया है। इंग्लैंड ने मार्क वुड की जगह टॉम कुरैन को टीम में शामिल किया है।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

इंग्लैंड : जैसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करेन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और टॉम कुरैन।

भारत : लोकेश राहुल, इशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement