नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सबसे हॉट बैचलरों में शुमार सुरेश रैना अपने बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी के साथ दिल्ली के होटल लीला पैलेस में आज सात फेरे लेंगे।
इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक इस शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिरकत कर सकते हैं। वहीं टीम इंडिया की तरफ से कप्तान धोनी, विराट कोहली और युवराज समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।
रैना ने टीम इंडिया के कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा सुनील गावस्कर, कपिल देव, वीवीएस लक्ष्मण, रवि शास्त्री, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविण, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को भी न्योते भेजा है। शादी में ज्यादातर मेहमान लखनऊ से होंगे जहां रैना ने अपनी जिंदगी का सबसे ज्यादा समय बिताया है।
सुरेश रैना ने सबसे पहले शादी का कार्ड सचिन तेंदुलकर को दिया। सुरेश रैना के करियर में सचिन का सबसे अहम रोल रहा है।
रैना ने हमेशा से सचिन को साथी खिलाड़ी की बजाय बड़ा भाई माना है और सचिन ने भी हमेशा से रैना की मदद की है चाहे वो टेस्ट टीम में रैना की एंट्री हो या फिर खराब फॉर्म से उबरने में सचिन का रैना को बल्लेबाजी का टिप्स।
रैना ने धोनी और सचिन से खास तौर पर गुजारिश की है कि वरमाला के समय वो शादी के मंडप में मौजूद रहे।
रैना की शादी में 300 के करीब मेहमान होंगे। वैसे रैना की शादी में शामिल होने के लिए विराट की गर्लफ्रेंड अनुष्का भी दिल्ली पहुंच चुकी है।