Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रैना ने बताया, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में खल रही है इस चीज की कमी

रैना ने बताया, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में खल रही है इस चीज की कमी

रैना ने कहा कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाज नियमित रूप से गेंदबाजी करते थे जिससे टीम में संतुलन बनाने में मदद मिलती थी। 

Reported by: Bhasha
Published : Dec 08, 2020 06:52 pm IST, Updated : Dec 08, 2020 06:52 pm IST
Suresh Raina- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Suresh Raina

नई दिल्ली| अपनी गेंदबाजी से कई बार बड़ी साझेदारियां तोड़ने वाले सुरेश रैना अच्छी तरह जानते हैं कि कामचलाऊ गेंदबाजी के कई विकल्प टीम को संतुलन और विविधता देते हैं जिसकी भारतीय टीम को आजकल कमी खल रही है। पीठ की सर्जरी के बाद आलराउंडर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी (सिर्फ एक मैच को छोड़कर) नहीं कर रहे हैं और ऐसे में भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को संपन्न हुई सीमित ओवरों की सीरीज में छठे गेंदबाजी विकल्प की कमी खली।

रैना ने ‘फ्रंट रो’ ऐप के लांच के मौके पर कहा ,‘‘बल्लेबाज का गेंदबाजी करना और गेंदबाज का बल्लेबाजी करना काफी महत्वपूर्ण होता है, यह हमेशा टीम के लिए उपयोगी होता है। कप्तान के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण होता है कि कोई बल्लेबाज चार-पांच ओवर गेंदबाजी करे और रन गति पर अंकुश लगाए जिसके बाद आपके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दोबारा गेंदबाजी के लिए आएं।’’

कामचलाऊ आफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले 34 साल के रैना ने कहा कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाज नियमित रूप से गेंदबाजी करते थे जिससे टीम में संतुलन बनाने में मदद मिलती थी।

ये भी पढ़ें - IND v AUS, 3rd T20I : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

उन्होंने कहा, ‘‘सचिन पाजी गेंदबाजी करते थे, वीरू भाई ने काफी विकेट चटकाए। युवी (युवराज सिंह) पाजी ने हमें विश्व कप जिताने में मदद की।’’ रैना ने कहा, ‘‘जब हम गांवों में टूर्नामेंट खेला करते थे तो हमें बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करनी होती थी, नहीं तो टीम में हमारा चयन नहीं होता था।’’

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : तीसरे T20I में हार के बावजूद भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्ररक्षण अच्छा होना चाहिए क्योंकि हमें नहीं पता कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हमें मौका मिलेगा या नहीं।’’ 

ये भी पढ़ें - कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगने के कारण पुकोवस्की दूसरे अभ्यास मैच से बाहर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement