टीम इंडिया जहां एक तरफ न्यूजीलैंड की सरजमीं पर क्रिकेट खेलकर ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के मध्यक्रम में अभी भी जगह बनाने की उम्मीद लेकर सुरेश रैना आईपीएल के अगले सीजन में धमाल मचाना चाहते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए साक्षात्कार में 33 साल के हो चुके सुरेश रैना का मानना है कि आने वाले आईपीएल सीजन में उनके प्रदर्शन से निर्भर करता है कि टी20 विश्वकप टीम में उनकी जगह बनती है या नहीं। जिसको लेकर रैना ने कहा, "मैंने जहां भी खेला, हमेशा अपनी क्रिकेट का आनंद लिया। मैंने अभी कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है अगर मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हूं, तो मैं समझ पाऊंगा कि मेरे क्रिकेट का स्तर अभी कैसा है। मैंने स्थितियों को भांपने के लिए पर्याप्त क्रिकेट खेली है। इसलिए मेरे टी 20 विश्व कप की उम्मीदें आईपीएल में मेरे प्रदर्शन पर निर्भर करती हैं। अगर मैं आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करता हूँ तो इसका मतलब है कि अभी मेरे अंदर 2 से 3 साल और क्रिकेट बची हुई है। क्योंकि 2 साल लगातार टी20 विश्वकप है और मैंने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है।"
बता दें की सुरश रैना पिछले दो साल से अंतराष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में रैना का मानना है कि उन्होंने अभी तक अपनी वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वो टीम के लिए नंबर चार पर भी बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। इस तरह सुरेश रैना आईपीएल के आगामी सीजन में अपनी बल्लेबाजी से किस तरह धमाल मचाते हैं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।