Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 3 साल के बाद सुरेश रैना की हुई वनडे टीम में वापसी, अंबाती रायडू की जगह मिला मौका

3 साल के बाद सुरेश रैना की हुई वनडे टीम में वापसी, अंबाती रायडू की जगह मिला मौका

सुरेश रैना ने आखिरी वनडे मैच 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 16, 2018 20:53 IST
सुरेश रैना
सुरेश रैना

टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज सुरेश रैना के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रैना की लगभग 3 साल के बाद वनडे टीम में वापसी हो गई है। रैना को अंबाती रायडू की जगह इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है। रायडू हाल ही में यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। रायडू के बाहर होने के बाद रैना को उनकी जगह लेने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। हालांकि उनकी टक्कर अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे से भी थी। लेकिन आखिरकार रैना को वनडे में टीम में दोबारा चुन लिया गया।

रैना लगभग 3 साल भारत की वनडे टीम से बाहर रहे हैं। रैना ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर, 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। लेकिन इसके बाद से ही वो टीम इंडिया की वनडे टीम से बाहर चल रहे थे। रैना ने इस दौरान टी20 में वापसी की और रनों का अंबार लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें वनडे टीम में नहीं चुना गया था। रैना को वनडे टीम से इसलिए बाहर किया गया था क्योंकि वो यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके थे।

लेकिन अब रैना ने कोहली, धोनी के साथ मिलकर यो-यो टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने का भी इनाम मिला है। रैना ने भारत के लिए 223 वनडे मैचों में 35.46 के औसत से 5,568 रन बनाए हैं। रैना के बल्ले से 5 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। अगर रैना वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं तो फिर विश्व कप की टीम में उनकी जगह पक्की हो जाएगी।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement