भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बातचीत में बताया कि वह रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को अपना लॉकडाउन पार्टनर बनाना पसंद करेंगे। सीएसके के साथ एक इंस्टाग्राम बातचीत में रैना इस बात का खुलासा भी किया कि आखिर वो इन दोनों ही खिलाड़ियों को लॉकडाउन पार्टनर बनान क्यों चाहते हैं।
रैना ने फ्रेंचाइजी से इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए बात करते हुए कहा, "मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा। मुझे उनकी कंपनी पसंद है। वह मेजदार हैं।" उन्होंने कहा, "मैं उनके फार्महाउस पर लॉकडाउन बिताना पसंद करूंगा। उनका घोड़ा चलाऊंगा और उनसे कहूंगा कि मुझे घोड़ा चलाना सिखाओ। हम सर्वश्रेष्ठ खाना खा सकते हैं।"
रैना से जब पूछा गया कि वह किसी विदेशी खिलाड़ी को अपना लॉकडाउन पार्टनर चुनेंगे तो उन्होंने ब्रावो का नाम लिया। रैना ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं ब्रावो को चूनूंगा। इस लॉकडाउन में आपको डांस करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वह आपको खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वह आपको अलग-अलग गानों पर डांस करवा देंगे यहां तक की नए गाने भी बनवा देंगे। इसलिए मैं विदेशी खिलाड़ियों में से उन्हें चुनूंगा।"
गौरतलब है कि आईपीएल का 13वां सीजन कोरोना वायरस के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित चल रहा है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 वर्ल्ड कप स्थगिति होता है तो उसकी जगह आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दो पू्र्व कप्तान एलन बॉर्डर और इयान चैपल ने इस संभावना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।