यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण अंबाती रायडू का टीम इंडिया से बाहर होना तय है। रायडू ने आईपीएल 2018 में बेहतरीन खेल दिखाया था और इस कारण उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन यो-यो टेस्ट में पेल होने के बाद अब उन्हें भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। अब सवाल ये उठता है कि अगर रायडू को टीम से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह कौन लेगा? तो हम आपको बता दें कि रायडू की जगह लेने के 3 दावेदार नजर आ रहे हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के बीच रायडू की जगह लेने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। कौन हैं ये खिलाड़ी आइए जानते हैं।
सुरेश रैना को मिल सकती है जगह: सुरेश रैना को टीम इंडिया से इसलिए बाहर किया गया था क्योंकि वो यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे। रैना ने भारत के लिए आखिरी वनडे 25 अक्टूबर, 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तबसे ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
क्यों मिल सकता है मौका: रैना को इसलिए वनडे में वापसी का मौका मिल सकता है क्योंकि रैना को 223 वनडे मैचों का अनुभव है। विश्व कप में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है और ऐसे में भारतीय टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो आते ही जिम्मेदारी संभाल सके। इसके अलावा रैना ने टी20 क्रिकेट में वापसी के बाद से बेहतरीन खेल दिखाया है।
किस कमी की वजह से रुक सकती है वापसी: सुरेश रैना शॉर्ट गेंदों के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पाते और उनकी ये कमजोरी सबके सामने आ गई है। ऐसे में छोटी गेंदों को खेलने में तकलीफ उनकी वापसी रोक सकती है।
के एल राहुल भी हैं दावेदार: के एल राहुल भी वनडे में रायडू की जगह लेने के दावेदार हैं। राहुल ने आईपीएल में जिस तरह का लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था उससे उन्होंने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था। राहुल ने इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में भी शानदार अर्धशतक जड़ा।
क्यों मिल सकता है मौका: राहुल लंबे समय से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। वो बार-बार खुद को साबित कर रहे हैं लेकिन भारत के लिए 10 वनडे खेल चुके राहुल ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 31 अगस्त, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। राहुल का मौजूदा प्रदर्शन उन्हें वनडे टीम में जगह दिला सकता है।
क्यों रुक सकती है वापसी: राहुल ओपनिंग करते हैं और टीम इंडिया के पास शिखर धवन, रोहित शर्मा के रूप में बेहतरीन जोड़ी मौजूद है। ऐसे में राहुल वनडे टीम में फिट नहीं हो पाते। हालांकि राहुल ने हाल ही में कहा था कि वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं।
अजिंक्य रहाण की हो सकती है वापसी: अजिंक्य रहाणे टेस्ट में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी करते हैं और वनडे में धवन, रोहित के चोटिल होने पर ओपनिंग करते हैं। यानी रहाणे को बतौर विकल्प के तौर पर वनडे में खिलाया जाता है। लेकिन रायडू के बाहर होने के बाद उन्हें मौका दिया जा सकता है।
क्यों मिल सकता है मौका: रहाणे को जब भी भारत की तरफ से वनडे में खेलने का मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित किया है। रहाणे ने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 4 अर्धशतक जड़े थे।
क्यों किया जा सकता है नजरअंदाज: आमतौर पर रहाणे भी बतौर ओपनर ही खेलते हैं और मिडिल ऑर्डर में वो उस तेजी से रन नहीं बना पाते जिसकी जरूरत होती है।