इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अचानक हटने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सुरेश रैना ने कहा कि वह अपने परिवार के लिये वापस लौटे और 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये दुबई में फिर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ सकते हैं। एम एस धोनी के साथ 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा करने वाले रैना ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया कि उनके और फ्रेंचाइजी के बीच मतभेद हो गया है।
फ्रेंचाइजी दल में 13 मामले कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं और रैना के हटने का कारण इसे बताया गया। रैना ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘यह निजी फैसला था और मुझे अपने परिवार के लिये वापस आना पड़ा। घर पर ऐसी चीज हुई थी जिसके लिये मेरी जरूरत थी। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) भी मेरा परिवार है और माही भाई (धोनी) मेरे लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह मुश्किल फैसला था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘सीएसके और मेरे बीच कोई समस्या नहीं है। कोई भी 12.5 करोड़ रूपये को पीठ नहीं दिखायेगा और किसी जरूरी कारण के बिना नहीं जायेगा। मैंने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन मैं अब भी युवा हूं और मैं आईपीएल में अगले चार-पांच वर्षों तक उनके लिये खेलना चाहता हूं। ’’
यह भी पढ़ें- आईपीएल के 13वें सीजन से पहले मुंबई को लगा झटका, लसिथ मलिंगा टीम से हुए बाहर
जब उनसे सीएसके के साथ उनके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संकेत दिया कि वह दुबई में टीम से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग कर रहा हूं। हो सकता है कि आप फिर से मुझे वहां शिविर में देखो। ’’
जब सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन से रैना के फ्रेंचाइजी के साथ भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम अपने सभी खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करती है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उसने कहा था कि वह सत्र के लिये उपलब्ध नहीं है। हम हमेशा अपने खिलाड़ियों का सहयोग करते हैं। उसने कहा कि उसके कुछ व्यक्तिगत मुद्दे चल रहे हैं। इसलिये जब भी वह फिट हो और तैयार हो, वह वापस आ सकता है। हम ऐसा ही चाहते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम कभी भी खिलाड़ी के खिलाफ नहीं हुए हैं। अगले सत्र के लिये कोई परेशानी नहीं है क्योंकि हमने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया है। ’’ टीम के मालिक एन श्रीनिवासन भी खुश नहीं थे, जब उन्हें टूर्नामेंट से रैना के हटने के बारे में पता चला था। रैना ने कहा कि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष उनके लिये पितातुल्य हैं और उन्हें ऐसा करने का पूरा अधिकार है। रैना ने कहा, ‘‘वह हमेशा मेरे लिये खड़े रहे हैं और मेरे दिल के करीब हैं। वह मुझे अपने छोटे बेटे की तरह मानते हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने जो कुछ कहा, उसे बिना किसी संदर्भ के लिया गया। एक बाप अपने बच्चे को डांट सकता है। ’’
यह भी पढ़ें- टी-20 रैंकिंग में टॉम बेंटन और मोहम्मद हफीज को मिली बढ़त, पहले स्थान पर कायम हैं बाबर आजम
उन्होंने कहा, ‘‘जब उन्होंने ये टिप्पणियां की थी, तब उन्हें मेरे छोड़ने का सही कारण नहीं पता था। अब उन्हें इसके बारे में बता दिया गया है और उन्होंने इसके बाद मुझे एक संदेश भी भेजा था। हमने इसके बारे में बात की और सीएसके और मैं इसे खत्म करना चाहते हैं। ’’ उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए कि वह आईपीएल के लिये बनाये गये जैविक रूप से कड़े माहौल में सहज नहीं थे रैना ने कहा, ‘‘घर पर मेरा परिवार है और मैं इस बात से चिंतित था कि अगर मुझे कुछ हो गया तो उनका क्या होगा? ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा परिवार मेरे लिये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और मैं इस समय उनके लिये सचमुच काफी चिंतित हूं। मैंने 20 से ज्यादा दिन से अपने बच्चों को नहीं देखा है जबकि मैं वापस आ गया हूं क्योंकि मैं पृथकवास में हूं। ’’ पठानकोट में उनकी बुआ के परिवार पर हमला हुआ था और रैना ने कहा कि इससे उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हुई। चोरी के लिये हुए इस हमले में उनके फूफा और फुफेरे भाई की मौत हो गयी।
उन्होंने कहा, ‘‘पठानकोट वाली घटना काफी भयावह थी और इससे हमारे परिवार में हर कोई काफी परेशान है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘और यह मेरी जिम्मेदार थी कि मैं वापस आकर उनकी देखभाल करूं। लेकिन लौटने के बाद मैं यहां पृथकवास में हूं। इसलिये मैं अभी तक अपने माता पिता और अपनी बुआ से नहीं मिल पाया हूं जो काफी दुखी हैं। ’’ रैना ने इस घटना की पूरी तरह से जांच की मांग की है।