Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुरेश रैना को 'मेरठिया गैंगस्र्ट्स' का बेसब्री से इंतजार

सुरेश रैना को 'मेरठिया गैंगस्र्ट्स' का बेसब्री से इंतजार

मुंबई: जाने-माने भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना गुरुवार को आगामी फिल्म 'मेरठिया गैंगस्र्ट्स' के सेट पर पहुंचे और इसके कलाकारों से मुलाकात की। उन्हें अब इसकी रिलीज का इंतजार है। 'मेरठिया गैंगस्र्ट्स' के निर्माता शोएब अहमद

IANS
Updated : July 04, 2015 10:22 IST
सुरेश रैना को...
सुरेश रैना को 'मेरठिया गैंगस्र्ट्स' का बेसब्री से इंतजार

मुंबई: जाने-माने भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना गुरुवार को आगामी फिल्म 'मेरठिया गैंगस्र्ट्स' के सेट पर पहुंचे और इसके कलाकारों से मुलाकात की। उन्हें अब इसकी रिलीज का इंतजार है। 'मेरठिया गैंगस्र्ट्स' के निर्माता शोएब अहमद और रैना दोस्त हैं। शोएब ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' भले अभी रिलीज नहीं हुई हो, लेकिन फिल्मोद्योग में इसके चाहने वाले यकीनन हैं। इसमें नया नाम सुरेश रैना का है।"

उन्होंने कहा, "रैना को सेट पर पाकर पूरी फिल्म यूनिट रोमांचित थी। उन्हें फिल्म के वो हिस्से दिखाए गए, जिनकी शूटिंग चल रही थी। वह बहुत उत्साहित थे और कहा कि वह फिल्म को रुपहले पर्दे पर देखने के लिए अब इंतजार नहीं कर सकते।"

जीशान कादरी निर्देशित 'मेरठिया गैंगस्र्ट्स' में संजय मिश्रा, नुसरत भरुचा, आशीष दहिया, वंश भारद्वाज, बिजेंद्र काला, शादाब कमल, चंद्रचूड़ राय और जतिन सरना भी हैं। यह सितंबर में रिलीज होनी है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement