Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रैना ने माना, 2015 विश्वकप में धोनी के इस मास्टर प्लान से दी थी पाकिस्तान को मात

रैना ने माना, 2015 विश्वकप में धोनी के इस मास्टर प्लान से दी थी पाकिस्तान को मात

रैना अक्सर नंबर 5 या फिर 6 पर बल्लेबाजी करने आते थे लेकिन उस समय कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी द्वारा अचानक बल्लेबाजी क्रम बदले जाने के बारे में बताया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 23, 2020 15:39 IST
Suresh Rina, Icc world cup 2015
Image Source : GETTY Suresh Rina, Icc world cup 2015

आईसीसी विश्वकप के इतिहास की बात करें तो भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में आज तक पाकिस्तान को मात दी है। विश्वकप के इतिहास में ये दोनों टीमें कुल मिलकर 7 बार आमने - सामने आई हैं जिसमें सातों बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है। ऐसे ही साल 2015 आईसीसी विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा था। जिसमें ग्रुप मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें एडिलेड के मैदान में आमने - सामने थी। इस मैच को टीम इंडिया ने विराट कोहली के द्वारा खेली गई 107 रन की पारी से भारत ने 76 रन से मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में कोहली की पारी के साथ - साथ मैच में सुरेश रैना ने भी चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दमदार 74 रनों पारी खेली थी। इस तरह अक्सर नंबर 5 या फिर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले रैना ने उस समय कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी द्वारा अचानक बल्लेबाजी क्रम बदले जाने के बारे में बताया है। 

रैना का मानना है कि इस शानदार पारी का क्रेडिट पूरी तरह से धोनी को जाता है। धोनी ने अचानक निर्णय लिया कि रैना नंबर चार पर बल्लेबाजी करने जाएगा जबकि उस समय नंबर चार पर अजिंक्य रहाणे खेलते थे। जिसके बारे में एक यूट्यूब चैनल पर रैना ने कहा, 'मैंने कभी उनके फैसलों पर सवाल नहीं खड़े किए हैं। 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हम मैच खेल रहे थे, मैं बैठकर सैंडविच खा रहा था, तभी 20 ओवर के बाद धोनी आए और कहा कि पैड पहनकर तैयार हो जाओ। मैं पैड पहनकर बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गया। विराट जबर्दस्त बल्लेबाजी कर रहे थे, धवन रनआउट हुए थे और मैं चौथे नंबर पर खेलने गया। मैंने 70-80 रन बनाए होंगे।'

यह भी पढ़ें- इस खिलाड़ी को कभी नहीं मिला टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका, शास्त्री ने बताया इसमें भारत का नुकसान

गौरतलब है कि रैना जब बल्लेबाजी के लिए उतरे उस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 29.5 ओवर में 162 रन था। रैना ने 56 गेंद पर ताबड़तोड़ 74 रनों की पारी खेली थी, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। उन्होंने विराट के साथ 110 रनों की साझेदारी निभाई थी। जिससे भारत एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाया। इस तरह धोनी के प्लान को बताते हुए रैना ने कहा, 'मैच के बाद मैं उनके पास गया और मैंने उनसे पूछा कि मुझे एकदम से बैटिंग ऑर्डर में ऊपर क्यों भेज दिया था? उन्होंने कहा कि तुम लेग स्पिनर के खिलाफ अच्छा खेलते हो और उस समय लेग स्पिनर ही गेंदबाजी कर रहे थे। धोनी ने मेरी बैटिंग की भी तारीफ की थी।'

ये भी पढ़े : पाकिस्तानी टीम ने कुंबले को रोकने के लिए रची थी जब यह साजिश, 21 साल बाद अकरम को याद आया दिल्ली टेस्ट

इस तरह धोनो का ये मास्टर प्लान रैना के लिए काफी कारगर साबित हुआ और उन्होंने उस समय पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह की जमकर पिटाई कि और उन्हें मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ। भारत ने 7 विकेट पर 300 रन ठोंके और पाकिस्तान 244 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement