वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स उनके लिए एक परिवार की तरह है और वह दुनिया के किसी भी फ्रेंचाइजी लीग में उस टीम की तरफ से खेल सकते हैं जो केकेआर से जुड़ी होगी।
सुनील नरेन आज 32 साल के हो गए हैं और साल 2012 से केकेआर के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा वे कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए भी खेलते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्विटर हैंडल पर नरेन ने कहा, ''दुनिया में कही भी और किसी भी टूर्नामेंट में मैं उस टीम के लिए खेलने के लिए तैयार हूं जो केकेआर से जुड़ी होगी। यह सिर्फ पैसों के लिए नहीं बल्कि हमारे दोस्ती और प्यार के लिए हैं। केकेआर फ्रेंचाइजी मेरे लिए परिवार की तरह है।''
यह भी पढ़ें- जकाती को याद आया साल 2010 का IPL का फाइनल जब धोनी ने सचिन के लिए बनाया था यह खास प्लान
उन्होंने कहा, ''जिस तरह से भारत में वे हमारा स्वागत करते हैं ऐसा लगता है कि वह हमें पहले से ही जानते हो। आपको क्या पसंद है और क्या नहीं यहां बस आपको सब लोग सहज महसूस कराने की कोशिश करते हैं। मैं जब भी आईपीएल के लिए भारत आता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरा दूसरा घर है।''
नरेन का मानना है कि वह जब आईपीएल में खेलते हैं तो उन्हें अपने घर में खेलने जैसा महसूस होता है।
यह भी पढ़ें- वरुण एरोन ने राहुल द्रविड़ को बताया सबसे मुश्किल बल्लेबाज, उनके सामने कुछ ऐसा करते थे महसूस
उन्होंने कहा, ''मैं आईपीएल के उत्साह को काफी मिस कर रहा हूं। यहां के फैन जिस तरह से हमें प्यार देते हैं वह बिल्कुल ही अलग है। यह एक अलग ही एहसास होता है।''
आपको बता दें कि नरेन आईपीएल में अबतक कुल 110 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 122 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। नरेन ने इस दौरान टीम के लिए 771 रन भी बनाए हैं। बल्लेबाजी में नरेन कई बार केकेआर को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई हैं।