Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैरेबियाई प्रीमियर लीग के पहले दिन चमके सुनील नारायण और राशिद खान, किया धमाकेदार आगाज

कैरेबियाई प्रीमियर लीग के पहले दिन चमके सुनील नारायण और राशिद खान, किया धमाकेदार आगाज

सुनील नारायण और राशिद खान के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीमों ने यहां कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले दिन जीत के साथ शुरुआत की। 

Reported by: Bhasha
Published : August 19, 2020 10:42 IST
Sunil Naraine
Image Source : GETTY IMAGES Sunil Naraine

तारोबा (त्रिनिदाद एवं टोबैगो)| सुनील नारायण और राशिद खान के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीमों ने यहां कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले दिन जीत के साथ शुरुआत की। त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 17 ओवर के मुकाबले में ग्याना एमेजन वारियर्स को चार विकेट से हराकर उसके लगातार 11 जीत के क्रम को तोड़ा जबकि बारबडोस ट्राइडेंट्स ने मंगलवार को यहां ब्रायन लारा अकादमी में सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रियट को छह रन से हराया।

पहले मैच में नारायण ने 28 गेंद में 50 रन की पारी खेलने के अलावा चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके बाद ब्रावो बंधुओं डेरेन (30) और ड्वेन (नाबाद छह) ने ग्याना के खिलाफ दो गेंद शेष रहते त्रिनबागो को जीत दिलाई। वारियर्स के लिए शिमरोन हेटमायर ने सिर्फ 44 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली।

बारिश के कारण 17 ओवर के मैच में कीरोन पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पिछले साल के सीपीएल के शीर्ष स्कोरर ब्रेंडन किंग खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। नाइट राइडर्स के स्पिनर इसके बाद हावी रहे। रोस टेलर (33) ने सातवें ओवर में टूर्नामेंट का पहला छक्का जड़ा। टेलर और हेटमायर ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। नारायण ने टेलर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। हेटमायर, निकोलस पूरण (18) और कीमो पॉल (नाबाद 15) की अंतिम ओवरों मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम पांच विकेट पर 144 रन बनाने में सफल रही।

वारियर्स के गेंदबाजों ने सधी हुई शुरुआत की जिससे नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नारायण और लेंडल सिमंस पहले तीन ओवर में नौ रन ही बना सके। सिमंस जल्द ही पवेलियन लौट गए जबकि कोलिन मुनरो भी 17 रन ही बना पाए। डेरेन ब्रावो और नारायण ने इसके बाद स्कोर 100 रन तक पहुंचाया जिसके बाद टीम को लक्ष्य हासिल करने में अधिक परेशानी नहीं हुई। दिन के दूसरे मैच में बारबडोस ट्राइडेंट्स ने मिशेल सेंटनर (20 रन और 18 रन पर दो विकेट) और राशिद खान (26 और 27 रन पर दो विकेट) के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रियट को हराया। ट्राइडेंट्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहली 15 गेंद पर ही आठ रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे।

कप्तान जेसन होल्डर (38) और काइल मेयर्स (37) ने 61 रन जोड़कर पारी को संभाला लेकिन इसके बाद टीम का स्कोर छह विकेट पर 69 रन हो गया। सेंटनर और राशिद ने हालांकि टीम का स्कोर नौ विकेट पर 153 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में सेंट किंट्स एवं नेविस की टीम पांच विकेट पर 147 रन ही बना सकी। सीपीएल का आयोजन इस साल खाली स्टेडियम में हो रहा है और कोरोना वायरस महामारी के बीच यह पहली बड़ी टी20 लीग है जो खेली जा रही है। भाषा सुधीर सुधीर 1908 1027 तारोबा नननन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement