छोटे फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। लेकिन ऐसा लगता है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को उनादकट प्रभावित नहीं कर पाए तभी तो गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान उनके बारे में ऐसा बयान दिया, जिसपर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा।
पहले टी-20 मैच में कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, ”इस साल आईपीएल ऑक्शन में उनादकट ने काफी कमाई की है। शायद यही वजह है कि उन्हें पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। क्या उनादकट को जो पैसे दिए गए हैं, वो इसके योग्य है?” हालांकि बाद में गावसकर ने कहा कि ”मैं तो बस मजाक कर रहा था”।
गौरतलब है कि जयदेव उनादकट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सिर्फ 1 विकेट लिया। उनादकट ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया।
उनादकट ने पिछले साल पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। जिसकी वजह से इस बार आईपीएल ऑक्शन में उनादकट सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्हें 11.5 करोड़ में राजस्थान की टीम ने खरीदा है।