भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी का बल्ला पिछले कुछ समय से बिल्कुल खामोश नजर आ रहा है। इंग्लैंड दौरे से ही धोनी रन बनाने के लिए तरसते नजर आए हैं और अब वो एशिया कप में भी बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्न कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने धोनी को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। गावस्कर ने अपने बयान में कहा, 'धोनी को जब मौका मिले तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने खोई फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट का रुख किया है।'
गावस्कर ने आगे कहा, 'मैं जानता हूं कि धोनी झारखंड टीम के मेटर हैं और वो युवाओं को काफी सलाह देते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि अगर वो उनके साथ खेलेंगे तो इससे धोनी को भी फायदा ही मिलेगा। ऐसे में मुझे लगता है कि धोनी को घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी फॉर्म तलाशनी चाहिए।'
आपको बता दें कि धोनी मौजूदा एशिया कप में 3 मैचों में 13.67 की खराब औसत से महज 41 रन ही बना सके हैं। इसके अलावा भारत ने एशिया कप से पहले इंग्लैंड का दौरा किया था और उस दौरे पर भी वनडे सीरीज में धोनी का बुरा हाल था। इंग्लैंड में खराब बल्लेबाजी के कारण धोनी को जमकर आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं। लेकिन क्रिकेट पंडितों ने धोनी का बचाव किया था।
अब हर कोई उम्मीद कर रहा है कि धोनी जल्द फॉर्म में वापसी करें और लंबे-लंबे छक्कों से हर किसी को अपना दीवाना बनाएं। कई विशेषज्ञों ने ये भी सलाह दी है कि धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। इससे उनके पास क्रीज पर समय बिताने का ज्यादा वक्त रहेगा और बाद में वो अपनी शैली में बल्लेबाजी कर सकते हैं।