Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुनील गावस्कर ने कहा, अक्षर पटेल के परफॉर्मेंस के बाद रविंद्र जडेजा सोच रहे होंगे ये बात

सुनील गावस्कर ने कहा, अक्षर पटेल के परफॉर्मेंस के बाद रविंद्र जडेजा सोच रहे होंगे ये बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब सोच रहे होंगे कि उनके अंगूठे को क्या हुआ है।

Reported by: IANS
Published on: March 02, 2021 15:31 IST
Sunil Gavaskar said, Ravindra Jadeja must be thinking this after Axar Patel's performance- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Sunil Gavaskar said, Ravindra Jadeja must be thinking this after Axar Patel's performance

अहमदाबाद। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब सोच रहे होंगे कि उनके अंगूठे को क्या हुआ है। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं किया गया। जडेजा के नहीं शामिल होने से अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली और उन्होंने पिछले दो टेस्टों में शानदार प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें - दोहा में जीत के साथ सानिया मिर्जा ने की डब्ल्यूटीए सर्किट पर वापसी

इस पर गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जडेजा शायद सोच रहे होंगे कि उनका अंगूठा ठीक होने में इतना समय क्यों ले रहा है।

यह भी पढ़ें- फिटनेस टेस्ट में फेल हुए वरुण चक्रवर्ती, टीम इंडिया में डेब्यू के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

गावस्कर ने कहा, "जडेजा सोच रहे होंगे कि उनके अंगूठे को क्या हो गया है। उन्होंने अपने डॉक्टर को पूछा होगा कि उनका अंगूठा ठीक होने में इतना समय क्यों ले रहा है। उन्हें जनवरी में चोट लगी थी और अब मार्च शुरु हो गया है लेकिन उनका अंगूठा ठीक होने में समय ले रहा है।"

यह भी पढ़ें- सचिन के इस वीडियो को देखकर 'नॉस्टैल्जिक' हुए सहवाग से लेकर लक्ष्मण

जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। टी20 मैचों की शुरूआत 12 मार्च से होगी।

जडेजा की गैर मौजूदगी में अक्षर पटेल टीम में आए और पहले ही टेस्ट मैच चेन्नई में सात विकेट लिए। फिर दूसरे टेस्ट में अहमदाबाद में अक्षर पटेल ने 11 विकेट लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement