Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, ये भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड सीरीज में ठोंक सकता है 5 शतक

सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, ये भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड सीरीज में ठोंक सकता है 5 शतक

गावस्कर ने कहा, "हमने दो साल पहले इंग्लैंड में विश्व कप में रोहित शर्मा को पांच अविश्वसनीय शतक बनाते देखा था।"  

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 08, 2021 9:01 IST
Sunil Gavaskar's prediction, this Indian batsman can hit 5 centuries in England series
Image Source : GETTY IMAGES Sunil Gavaskar's prediction, this Indian batsman can hit 5 centuries in England series

भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर भविष्यवाणी की है। गावस्कर का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 के प्रदर्शन को दोहराते हुए अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। बता दें, रोहित ने वर्ल्ड कप 2019 में कुल 5 शतक जड़े थे और इसी के साथ वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक ठोंकने वाले बल्लेबाज भी बने थे।

गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा ने उस दौरान जिस तरह परिस्तियों के साथ ताल-मेल बैठाकर बल्लेबाजी की वह लाजवाब था और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह ऐसा करते हुए नजर आएंगे।

गावस्कर ने पीटीआई से कहा, "हमने दो साल पहले इंग्लैंड में विश्व कप में रोहित शर्मा को पांच अविश्वसनीय शतक बनाते देखा था।"

उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने जो शतक बनाया वह कठिन पिच और ठंडी परिस्थितियों में था और उन्होंने खूबसूरती से समायोजन किया। अब दो साल बाद वह और भी अधिक अनुभवी हैं इसलिए अगर वह इस प्रदर्शन को इस श्रृंखला में भी दोहराते हैं तो आश्चर्यचकित न हों।"

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की सरजमीं पर बतौर ओपनर अपना पहला टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रूप में खेला। इस दौरान उन्होंने 34 और 30 रन की पारी खेली। रोहित को दोनों ही पारियों में अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए थे।

4 अगस्त से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है उम्मीद है रोहित इस दौरान बड़ी पारी खेलेंगे।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम - विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव

केएल राहुल और रिद्धिमान साहा (चयन फिटनेस पर निर्भर)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement