Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुनील गावस्कर के 10 हजार रन आज के समय में 15-16 हजार रन के बराबर हैं - इंजमाम उल हक

सुनील गावस्कर के 10 हजार रन आज के समय में 15-16 हजार रन के बराबर हैं - इंजमाम उल हक

रिटायर होने से पहले गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों में 51 से अधिक की औसत से 10122 रन बनाए थे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 17, 2020 9:28 IST
Sunil Gavaskar's 10 thousand runs are equal to 15-16 thousand runs in today's time - Inzamam ul Haq
Image Source : GETTY IMAGES Sunil Gavaskar's 10 thousand runs are equal to 15-16 thousand runs in today's time - Inzamam ul Haq

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने एक बार फिर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर की तारीफों में कसीदे पढ़े हैं। इस बार उन्होंने गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड के बारे में बात की है। इंजमाम ने कहा गावस्कर से पहले और उनके खेलने के दौरान भी कई नामी खिलाड़ी थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार का आंकड़ा कोई नहीं छू पाया था। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर 10 हजार का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज थे।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा "उस समय और उससे पहले कई महान खिलाड़ी थे। तब जावेद मियांदाद, विव रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और डॉन ब्रैडमैन जैसे बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन कोई भी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। यहां तक की आज के समय में जब टेस्ट क्रिकेट काफी खेला जा रहा है तब भी कुछ ही खिलाड़ी हैं जो इस आंकड़े को छू पाए हैं।"

सुनील गावस्कर ने मार्च 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 10 हजार रन बनाने का यह करिशमा किया था। रिटायर होने से पहले गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों में 51 से अधिक की औसत से 10122 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - इन पांच बड़ी बातों के साथ आइए जानते हैं इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का हाल

इंजमाम का मानना है कि जिस युग में गावस्कर ने यह रन बनाए थे वो आज के समय में 15 हजार से 16 हजार रन के बराबर होंगे। इंजमाम ने कहा "अगर आप मुझते पूछे तो मैं कहूंगा सुनील के उस युग के 10 हजार रन आज के 15 से 16 हजार रन के बराबर होंगे। यह इससे और भी ज्याद हो सकता है, लेकिन कम नहीं।"

इंजमाम ने अपनी इस बात का तर्क भी दिया। इंजमाम ने बताया कि आज के समय में विकेट बल्लेबाजों के अनुरूप बनाई जाती है। वहीं जब गावस्कर खेला करते थे तो बल्लेबाजी करना काफी कठिन होता था।

इंजी ने कहा "अगर आप अच्छी फॉर्म में हो तो आप एक सीजन में 1000 से 1500 रन बना सकते हो। लेकिन जब सुनील बल्लेबाजी किया करता था तो ऐसा नहीं होता था। आज के समय में विकेट बल्लेबाजी के लिए होता है ताकी आप रन बना सके। आईसीसी भी बल्लेबाजों को ऐसा करता देखना चाहती है ताकी दर्शकों का मनोरंजन होता रहें। लेकिन पहले की विकेट बल्लेबाजी करने के लिए आसान नहीं होती थी, खासकर जब आप उपमहाद्वीप के बाहर खेल रहे होते थे।"

इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए खूब रन बनाए हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो भी 10 हजार का आंकड़ा नहीं छू पाए। इंजी ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मैचों में 8830 रन बनाए हैं, वहीं 378 वनडे में उनके नाम 11739 रन दर्ज हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement