Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुनील गावस्कर की दो टूक कहा- इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली से गलतियां हुईं

सुनील गावस्कर की दो टूक कहा- इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली से गलतियां हुईं

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘‘विराट को अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 13, 2018 21:01 IST
Virat Kohli and Ben Stokes- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli and Ben Stokes

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ हाल में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली 1-4 की निराशाजनक हार के बाद तकनीकी पहलुओं के बारे में ‘काफी कुछ सीखने’ की जरूरत है। गावस्कर ने कहा, ‘‘विराट को अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। जैसे कि हमने पहले दक्षिण अफ्रीका में देखा और अब इंग्लैंड में भी, ऐसे कुछ मौके आए जब फील्डिंग या समय पर गेंदबाजी में बदलाव से काफी बड़ा अंतर आ सकता था और इंग्लैंड में फिर से इसकी कमी दिखाई दी।’’ 

हालांकि लिटिल मास्टर ने कोहली की एक रिपोर्टर के सवाल पर प्रतिक्रिया को तवज्जो नहीं दी जिसमें इस पत्रकार ने पूछा था कि क्या वो कोच रवि शास्त्री के उस बयान से सहमत हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि ये पिछले 15 साल में विदेश का दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम है। ये पूछने पर कि क्या पत्रकार द्वारा पूछा गया ये सवाल ‘जायज’ था तो गावस्कर ने कहा कि उन्हें लगता है कि इसे पूछने का समय गलत था। 

गावस्कर ने कहा, ‘‘उनसे ये सवाल पूछने का समय गलत था। वो (विराट) हार से काफी आहत होंगे। हो सकता है कि पत्रकार का ये सवाल पूछना जायज हो लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी कप्तान ये कहेगा कि ‘तुम सही हो, लेकिन हम गलत हैं’।’’ इस महान सलामी बल्लेबाज ने कहा कि किसी को इस घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए। 

गावस्कर ने कहा, ‘‘उनकी टीम 1-3 से पिछड़ रही थी और शायद वो इस सीरीज का अंत जीत से करना चाहते थे। मुझे नहीं लगता कि हमें विराट की प्रतिक्रिया को भी ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए। ये साफ था कि जो कुछ भी हुआ, उससे कप्तान निराश थे और शायद उन्होंने उसी लहजे में जवाब दिया।’’ 

उन्हें ये भी लगता है कि मुख्य कोच शास्त्री का इरादा बीते समय की टीमों को नीचा दिखाना का नहीं था, बस अपने खिलाड़ियों से बात करने के लिए ऐसा किया गया था। गावस्कर ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो, रवि (शास्त्री) ने ऐसा इसलिए कहा होगा (पिछले 15 साल में दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम) ताकि टीम का मनोबल बढ़ सके। मुझे नहीं लगता कि वो पिछली टीमों को बेकार बताने की कोशिश कर रहे थे। मेरा मानना है कि कोच की मंशा ये नहीं थी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement