साउथम्पटन। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के रोमांचक अंत की उम्मीद है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को जल्द समेटना भारतीय गेंदबाजों के लिए कठिन होगा। लगातार हो रही बारिश और खराब रोशनी के कारण मैच रिजर्व डे तक खिंचा है और पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 64 रन बनाए और उसे अबतक 32 रनों की बढ़त हुई है।
गावस्कर ने इंडिया टूडे से कहा, "भारत स्वत्रंत होकर रन बनाने और शायद न्यूजीलैंड को चौथी पारी में समेटने की कोशिश करेगा।"
उन्होंने कहा, "भारत के पास जीतने का मौका था लेकिन पिच अब बेहतर हो गई है क्योंकि मौसम अलग हो गया है। अब सतह सूख गई है।"
गावस्कर ने कहा, "अगर पिच में थोड़ी भी घास हो तो इसमें इतना दबाव नहीं होगा जितना पहले था। इसका मतलब यह है कि यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा। भारत हो सकता है कि न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में ऑलआउट नहीं कर सके। कीवी टीम को ढेर करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को बेहतरीन गेंदबाजी करनी पड़ेगी।"