Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुनील गावस्कर ने उठाए एम एस धोनी और शिखर धवन पर सवाल, BCCI से मांगा जवाब

सुनील गावस्कर ने उठाए एम एस धोनी और शिखर धवन पर सवाल, BCCI से मांगा जवाब

धोनी को टी20 टीम में नहीं चुना गया जबकि वह 2014 में ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं।

Reported by: Bhasha
Updated on: December 04, 2018 15:32 IST
सुनील गावस्कर- India TV Hindi
Image Source : PTI सुनील गावस्कर

नयी दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से पूछा कि इंग्लैंड में छह महीने बाद होने वाले विश्व कप से पहले शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी को घरेलू टूर्नामेंटों से बाहर रहने की अनुमति कैसे दी गई। टेस्ट टीम से बाहर धवन मेलबर्न में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। धोनी ने एक नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। 

धोनी को टी20 टीम में नहीं चुना गया जबकि वह 2014 में ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। वह सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं। गावस्कर ने एक निजी चैनल से कहा,‘‘ हमें धवन और धोनी से नहीं पूछना चाहिये कि वे घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे। हमें बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से पूछना चाहिये कि उन्होंने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की अनुमति कैसे दी जब वे देश के लिये नहीं खेल रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अगर भारतीय टीम को अच्छा खेलना है तो खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’ 

गावस्कर ने कहा,‘‘ धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला नहीं खेली। उसके पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी वह टीम में नहीं हैं। उन्होंने आखिरी मैच एक नवंबर को खेला और अगला जनवरी में खेलेंगे। विश्व कप टीम में उनकी जगह को लेकर और सवाल उठेंगे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ उम्र के साथ खेल में बदलाव आता है। अगर आप घरेलू स्तर पर ही क्रिकेट खेलते रहे तो करियर का विस्तार करने में मदद मिलती है और प्रैक्टिस भी हो जाती है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement