Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब सचिन तेंदुलकर युवा थे तो ये दो खिलाड़ी थे उनके नायक, खुद किया खुलासा

जब सचिन तेंदुलकर युवा थे तो ये दो खिलाड़ी थे उनके नायक, खुद किया खुलासा

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने गुरूवार को कहा कि जब वह युवा थे तो महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स उनके बल्लेबाजी नायक थे।

Reported by: Bhasha
Updated on: October 08, 2020 22:10 IST
Sunil Gavaskar and Viv Richards were Sachin Tendulkar's batting heroes  - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Sunil Gavaskar and Viv Richards were Sachin Tendulkar's batting heroes  

मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने गुरूवार को कहा कि जब वह युवा थे तो महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स उनके बल्लेबाजी नायक थे जबकि उनके पिता रमेश तेंदुलकर उनके असल जिंदगी के नायक थे। 

तेंदुलकर ने कहा,‘‘मेरे नायक, मैं कहूंगा कि जब मैं क्रिकेट खेल रहा था, जब मैं आपकी उम्र (युवा) का था तो मैं क्रिकेटर बनकर अपने देश के लिये आगे बढ़ना चाहता था। मेरे दो नायक थे -एक हमारे सुनील गावस्कर जो भारत के कई वर्षों तक खेले और शानदार प्रदर्शन किया - वह मेरे बल्लेबाजी नायक थे।’’ 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : पंजाब के खिलाफ अर्द्धशतक लगाते ही डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

उन्होंने कहा,‘‘उनके साथ ही वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स भी थे। जब मैं क्रिकेट खेलता था तो ये मेरे बल्लेबाजी नायक थे। लेकिन आम जिंदगी में तो मैं कहूंगा कि मेरे नायक मेरे पिता (रमेश तेंदुलकर) थे। मैंने उनके साथ इतना समय बिताया। वह बहुत सौम्य और शांत थे, उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। इसलिये यह मेरा सपना है कि मैं उनकी तरह बनूं।’’ 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : क्या क्रिस गेल को मिड सीजन विंडो ट्रांसफर करेगा पंजाब ? कोच अनिल कुंबले ने किया यह इशारा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा,‘‘मैं कहूंगा कि मेरे पिता मेरी जिंदगी के नायक थे।’’ 

तेंदुलकर ने ये बातें वर्चुअल ‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ समारोह के दौरान की जिसका आयोजन श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल ने देश में महामारी के शुरू होने के बाद से 1000 बच्चों की मुफ्त में ह्दय की सर्जरी कराने के बाद किया। तेंदुलकर ने अस्पताल के काम की भी प्रशंसा की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement