Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुनील गावस्कर ने माना, टेस्ट टीम में भी प्रसिद्द कृष्णा को दिया जाना चाहिए मौका

सुनील गावस्कर ने माना, टेस्ट टीम में भी प्रसिद्द कृष्णा को दिया जाना चाहिए मौका

सुनील गावस्कार का मानना ​​है कि नये तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी ‘गति और सीम पर नियंत्रण’ के कारण टेस्ट क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा योगदान कर सकते है। 

Reported by: Bhasha
Published : March 27, 2021 13:48 IST
Prasidh Krishna
Image Source : GETTY Prasidh Krishna

पुणे| भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कार का मानना ​​है कि नये तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी ‘गति और सीम पर नियंत्रण’ के कारण टेस्ट क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा योगदान कर सकते है और चयन समिति को लंबे प्रारूप में उनके नाम पर उसी तरह से विचार करना चाहिये जैसा की 2018 में जसप्रीत बुमराह के साथ किया गया था। 

कर्नाटक के 25 साल के इस गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट चटकाये थे। उन्होंने दूसरे मैच में भी 37वें ओवर में दो विकेट लिये जिसमें शानदार यॉर्कर गेंद पर जोस बटलर का भी विकेट शामिल था। 

ये भी पढ़े - IND vs ENG : बेन स्टोक्स को नॉटआउट देने पर हो रही है थर्ड अंपायर की आलोचना, युवराज सिंह ने भी कही ये बात

गावस्कर ने शुक्रवार को दूसरे वनडे में टेलीविजन कामेंट्री के दौरान कहा, ‘‘गेंद की सीम पर नियंत्रण को देखकर मैं कह सकता हूं कि भारतीय चयन समिति को टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार जरूर करना चाहिये।’’ 

ये भी पढ़े -IND v ENG, 2nd ODI : जॉनी बेयरस्टो ने धमाकेदार अंदाज में जड़ा वनडे करियर का 11वां शतक 

इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय के बाद अब टेस्ट प्रारूप में भारत के शीर्ष गेंदबाज बन गये है, उसी तरह से प्रसिद्ध अपनी गति और सीम पर नियंत्रण से लाल गेंद (टेस्ट) के बहुत अच्छे गेंदबाज बन सकते है।’’ कृष्णा ने प्रथम श्रेणी के नौ मैचों में 34 विकेट लिये है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement