Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम कीनिया मैच में सभी की निगाहें छेत्री पर लगी होंगी, सुनील खेलेंगे अपना 100वां इंटरनेशनल मैच

भारत बनाम कीनिया मैच में सभी की निगाहें छेत्री पर लगी होंगी, सुनील खेलेंगे अपना 100वां इंटरनेशनल मैच

कीनिया के खिलाफ होने वाले इंटरकांटिनेंटल कप मुकाबले में सभी की निगाहें आज भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री पर लगी होंगी। जो अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाने का कोशिश करेंगे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 04, 2018 11:41 IST
सुनील छेत्री
सुनील छेत्री

मुंबई: कीनिया के खिलाफ होने वाले इंटरकांटिनेंटल कप मुकाबले में सभी की निगाहें आज भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री पर लगी होंगी। जो अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाने का कोशिश करेंगे। 

यह करिश्माई स्ट्राइकर अब तक 59 गोल कर चुका है और भारत की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाला धुरंधर है। मुंबई फुटबॉल एरीना में एक और जीत घरेलू टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा देगी जिसका आयोजन अगले साल होने वाले एशियाई कप की तैयारियों के लिये किया जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में 97वीं रैंकिंग की टीम ने चीनी ताइपे को 5-0 से शिकस्त दी थी। 

छेत्री शानदार फॉर्म हैं, उन्होंने इस मैच में हैट्रिक कर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में तीसरी बार यह कारनामा किया था और वह शारीरिक रूप से मजबूत और आक्रामक अफ्रीकी टीम के खिलाफ इसी तरीके का प्रदर्शन करना चाहेंगे। छेत्री और उनके साथी स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुवा पहले भी दिखा चुके हैं कि अगर वे फॉर्म में हैं तो किसी भी डिफेंस को आसानी से तोड़ा जा सकता है। 

भारतीय कोच स्टीफन कान्सटेन्टाइन के पास फ्रंटलाइन में बलवंत सिंह के रूप में भी विकल्प मौजूद है और मैच में परिस्थिति को देखते हुए उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है। अगर छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय फारवर्ड पंक्ति फिर से आक्रामक होती है तो कीनियाई टीम के डिफेंडरों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। 

भारत के पास उदांता सिंह, अनिरूद्ध थापा और प्रणय हलदर के रूप में आक्रामक मिडफील्डर मौजूद हैं जिन्होंने पिछले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उदांता और प्रणय ने चीनी ताइपे के खिलाफ गोल किये थे और कल वे निश्चित रूप से शुरूआत करेंगे। 

भारत के पास रक्षात्मक पंक्ति भी काफी मजबूत है जिसमें अनुभवी संदेश झींगन और प्रीतम कोटल बैकलाइन की जिम्मेदारी संभाले हैं। नारायण दास और सुभाशीष बोस जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से लाइन-अप मजबूत दिखता है। गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू बेहतरीन हैं और कल उनकी भूमिका काफी अहम होगी। 

कान्सटेन्टाइन पिछले मैच में अपनी टीम के दबदबे से काफी खुश थे लेकिन साथ ही उन्होंने चेताया कि वे आत्ममुग्ध नहीं हो सकते। भारतीय टीम रैंकिंग में प्रतिद्वंद्वी से काफी ऊपर है और यहां की परिस्थितियों से वाकिफ हैं। 

वहीं कीनियाई टीम छेत्री एंड कंपनी की अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद तोड़ना चाहेगी। उनके कोच सेबेस्टियन मिंगे ने भारतीय टीम को बेहतरीन करार दिया था।

 
भारतीय टीम इस प्रकार है: 
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल केथ 
डिफेंडर: प्रीतम कोटल, अनास एडाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, संदेश झींगन, लालरूआथारा, नारायण दास, जेरी लालरिंजुआला, सुभाशीष बोस 
मिडफील्डर: उदांता सिंह, आशिक कुरूनियान, रौलिन बोर्जेस, अनिरूद्ध थापा, प्रणय हलदर, मोहम्मद रफीक, हलीचरण नारजारी, लालदानमाविया राल्टे 
फारवर्ड: सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह और एलेन देवरी। 
मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement