Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डु प्लेसिस के खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल करने पर स्टूअर्ट ब्रॉड पर लगा जुर्माना

डु प्लेसिस के खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल करने पर स्टूअर्ट ब्रॉड पर लगा जुर्माना

ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन किया जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल से जुड़ा है।’’  

Reported by: Bhasha
Published : January 28, 2020 17:51 IST
Stuart Broad
Image Source : AP Stuart Broad fined for using 'abusive language' against du Plessis

जोहानिसबर्ग। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा है। मैच अधिकारियों ने ब्रॉड पर आरोप लगाया था कि वह सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के करीब पहुंच गये और उनके खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल किया।

ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन किया जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल से जुड़ा है।’’

इस जुर्माने के साथ ब्रॉड के नाम एक डिमैरिट अंक भी जुड़ गया। पिछले 24 महीने में उनके साथ यह दूसरी बार हुआ है। 

इंग्लैंड ने दोनों देशों के बीच खेले गये चार मैचों की श्रृंखला को 3-1 से जीता। इस सीरीज के दौरान कागिसो रबाडा, जोस बटलर, वर्नोन फिलैंडर और बेन स्टोक्स पर आचार सहिंता के उल्लंघन के लिए सजा दी गयी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement