Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टुअर्ट बिन्नी ने फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

स्टुअर्ट बिन्नी ने फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने सोमवार को प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 30, 2021 11:22 IST
स्टुअर्ट बिन्नी ने...
Image Source : GETTY स्टुअर्ट बिन्नी ने फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने सोमवार को प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 37 वर्षीय बिन्नी ने कर्नाटक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और भारत का 6टेस्ट, 14 वनडे और तीन T20I मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

बिन्नी ने एक बयान में कहा, "मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैंने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इसने मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत खुशी और गर्व महसूस कराया है।"

 बिन्नी के नाम वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2014 में बांग्‍लादेश के खिलाफ महज 4 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने भारत की ओर से आखिरी मैच साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement